देहरादून: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस आगामी 6 जुलाई को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट और देश में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेशव्यापी कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेशभर में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने का एलान किया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इसकी शुरूआत आगामी 6 जुलाई को होने जा रही है. उस दिन कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेशभर के सभी पेट्रोल फिलिंग स्टेशनों पर सात-सात की टोलियां बनाकर मौजूद रहेंगे. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही बढोतरी का विरोध करते हुए प्रदर्शन करेंगे. साथ ही पेट्रोल-डीजल पंपों से तेल भरवाने वाले उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की तरफ से की जा रही लूट से अवगत कराएंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह देहरादून के शहर के किसी एक पेट्रोल पंप से इस अभियान की शुरूआत करेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक जिले में पार्टी के जिला अध्यक्षों की ओर से सभी जिला महानगरों के फिलिंग स्टेशनों में एक साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह बजे तक यह कार्यक्रम चलाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करके जनता को राहत नहीं देती है, तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी.