देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के त्यागपत्र दिए जाने के बाद अब गणेश गोदियाल के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत ने अपना इस्तीफा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष को भेजते हुए इसे स्वीकार करने का आग्रह किया है.
अपने इस्तीफे में अमरजीत ने लिखा है कि पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के रहते हुए विधानसभा 2022 का चुनाव कांग्रेस पार्टी के सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया जिसके अपेक्षित नतीजे नहीं मिले. ऐसे में गणेश गोदियाल ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से अपना त्यागपत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रेषित किया. ऐसे में मैं भी अपनी जिम्मेदारी को सम्बद्ध करते हुए सोशल मीडिया सलाहकार के पद से त्यागपत्र देता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी की सेवा निरंतर करता रहूंगा.
पढ़ें- 'निशंक पर भ्रष्टाचार का आरोप, त्रिवेंद्र-सतपाल अयोग्य... धामी को मुख्यमंत्री बनाएं पीएम मोदी'
बता दें कि बीते रोज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल ने आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जिसके बाद आज उनके सोशल मीडिया सलाहकार रहे अमरजीत सिंह ने प्रदेश कांग्रेस से अपना इस्तीफा स्वीकार किए जाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में वह पार्टी की सेवा करते रहेंगे.