देहरादूनः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (Congress state president Pritam Singh) ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने से अब बात नहीं बनने वाली है. क्योंकि 6 महीने में नए मुख्यमंत्री कोई करिश्मा नहीं कर सकते हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को बधाई देते हुए कहा कि वे उनसे अपेक्षा करते हैं कि 2017 के विधानसभा चुनावों में जो वादे भाजपा ने प्रदेश की जनता से किए थे. नए मुख्यमंत्री उन वादों को पूरा करेंगे. प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता फैलाई. प्रदेश को एक प्रयोगशाला में विकसित किया. वहीं मंत्रियों को विभागों के वितरण पर भी प्रीतम सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे उन तमाम मंत्रियों से अपेक्षा करते हैं कि वह राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः CM धामी के रोजगार वाले बयान पर हरदा का तंज, बोले- कहां दे रहे हैं नौकरियां, बता भी दें
डॉ. धन सिंह रावत को स्वास्थ्य मंत्रालय की बागडोर दिए जाने पर प्रीतम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाता है. लेकिन मंत्रियों से बड़ा ओहदा मुख्यमंत्री का होता है. इसलिए, मुख्यमंत्री के पास जो विभाग होते हैं उसमें प्रदेश के लोगों को बहुत अपेक्षा रहती है. मुख्यमंत्री के अधीन विभाग होने से प्रदेश का तेजी से विकास होगा. किन्तु, राज्य का दुर्भाग्य रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय मुख्यमंत्रियों के अधीन होने के बावजूद इस महकमे की स्थिति बेहद बदहाल है.
प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के शासनकाल में तीन मुख्यमंत्री बदले जाने पर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 4 साल एक मुख्यमंत्री को दिया. फिर उसके बाद कार्य से संतुष्ट न होने पर दूसरे मुख्यमंत्री को राज्य की कमान सौंपी. दूसरे मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय जगत में उत्तराखंड का अपमान करवाया. अब तीसरे मुख्यमंत्री इन 6 महीने में कोई करिश्मा नहीं करने वाले हैं.
बता दें कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई 2021 शपथ ली. पुष्कर धामी प्रदेश में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने हैं. धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को हुआ था यानी वह अभी 45 साल के ही हैं. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी पहले ऐसे सबसे कम उम्र के नेता हैं, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ेंः विभाग बंटवारे में 'बागियों' को माइलेज, हरक समेत दूसरे मंत्रियों की नाराजगी हुई दूर
वहीं मंगलवार को नेतृत्व परिवर्तन के बाद पुष्कर सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को 8 विभागों के साथ सिंचाई एवं लघु सिंचाई, जलागम प्रबंधन, संस्कृति धर्म एवं पर्यटन के साथ ही लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को 7 विभागों के साथ वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा के साथ ही ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन के साथ ही आबकारी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही साढ़े 4 साल बाद प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. डॉ. धन सिंह रावत को स्वास्थ्य विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है.