देहरादूनः केंद्र की मोदी सरकार का 9 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. इस उपलक्ष्य में भाजपा '9 साल उत्कृष्ट' कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रही है. प्रदेश में धामी सरकार और संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव लोगों तक योजनाओं का बखान कर रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार से 9 सवाल पूछे हैं, जिनके उत्तरों का करन माहरा को अभी तक इंतजार है.
करन माहरा ने कहा कि आज कांग्रेस के साथ-साथ देश और प्रदेश की जनता भाजपा से इन 9 सवालों के जवाब मांग रही है. लेकिन अभी तक न तो भाजपा के किसी नेता ने इन सवालों के जवाब दिए और न ही भाजपा प्रवक्ताओं ने सवालों के जवाब देना उचित समझा. करन माहरा ने पूछा कि बीते 9 साल में भाजपा ने 10 चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम क्यों किया?
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाली भाजपा को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि अलग-अलग राज्यों की सरकारें खरीद फरोख्त करके क्यों गिराई गई ? इसके पीछे क्या कारण था? माहरा ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा से यह जानना चाहती है कि अंकिता हत्याकांड में वीआईपी कौन था? एस राजू को जांच से रोकने वाला सफेदपोश नेता कौन था?
करन माहरा ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में पटवारी भर्ती घोटाला और पेपर लीक प्रकरण मामला सामने आया. इनका असली दोषी कौन है? उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा को लेकर जिस प्रकार का विस्थापन कार्य किया जा रहा है, उस पर सरकार मौन क्यों है? उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम सवाल हैं, जिस पर भाजपा कोई जवाब नहीं दे रही है. माहरा ने कहा कि इन सभी प्रश्नों का उत्तर भाजपा से जल्द लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः 9 Years Of Modi Govt: टिहरी पहुंचे गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री, गिनाई केंद्र की उपलब्धियां