देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वाभिमान न्याय यात्रा के समापन के मौके पर गढ़वाल को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनके भाषण के एक शब्द के कारण अंकिता हत्याकांड के मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा है. इसके लिए वह प्रायश्चित के रूप में और अपने आप को राहत देने के लिए 1 दिन का उपवास रखने जा रहे हैं.
करन माहरा ने भाजपा पर किया तंज: करन माहरा ने आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़कर पेश किया जा रहा है, लेकिन उन्हें इस बात का संतोष है कि उनके बयान के बाद भाजपा की महिला विंग की अध्यक्ष आशा नौटियाल अचानक प्रकट हो गईं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस वाला बयान देकर खूब चर्चा बटोरी थी. उसी प्रकार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे बंशीधर भगत ने गैर जिम्मेदाराना वाला बयान देते हुए इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कह दिया था. ऐसे में भाजपा संगठन को महेश नेगी व भाजपा महामंत्री संगठन पर लगे आरोपों पर भी बयान देना चाहिए.
आरोपी पुलकित ने कोर्ट में लगाई जमानत अर्जी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका वीडियो वायरल किए जाने को लेकर कांग्रेस अनुशासन समिति के पास चार सौ स्क्रीनशॉट और कई पदाधिकारियों के शिकायती पत्र हैं और इस पर जल्द ही अनुशासन समिति निर्णय लेने जा रही है. उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित ने कोर्ट में अपनी जमानत अर्जी लगाई है. उसका अध्ययन करने और असली तथ्यों के साथ अपने वकील से वार्ता करके अपना एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखूंगा.
सदैव मौन रहने वाले लोगों को बोलने का मिला मौका: उनका मानना है कि कोटद्वार में दिए अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने स्वाभिमान की भीख मांगते हुए की थी. इसलिए उनके संबोधन के सारे शब्द सही हैं, लेकिन 5 सेकेंड की एक वीडियो को जारी करके अंकिता भंडारी की लड़ाई को कमजोर किया जा रहा है. मेरी गलती के कारण जो लोग अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सदैव मौन रहे, उनको भी आज घरों से बाहर निकलकर बोलने का मौका मिल गया है.
ये भी पढ़ें: करन माहरा और मनीष खंडूरी के वायरल वीडियो पर बवाल, दून में BJP ने फूंका दोनों नेताओं का पुतला, जताया विरोध
उत्तरकाशी रेपकांड का किया जिक्र: करन माहरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तरकाशी जिले में अनुसूचित जाति की चार नाबालिग बेटियों के साथ बलात्कार हो जाता है, लेकिन इन बेटियों के रेप के खिलाफ भाजपा की महिला विंग पुतला दहन करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई, बल्कि सरकार ने उन्हें मुआवजा तक नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: करन माहरा के बाद मनीष खंडूरी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने दी सफाई