ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस का वर्चुअल सम्मेलन, प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदयेश ने संभाला मोर्चा - Congress State President Pritam Singh

उत्तराखंड कांग्रेस ने आज वर्चुअल सम्मेलन के तहत उधम सिंह नगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की. वर्चुअल सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी से किसानों और बेरोजगारों युवाओं के विषय में भी चर्चा की.

virtual-conference
कांग्रेस का वर्चुअल सम्मेलन
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 7:58 PM IST

देहरादून/काशीपुर/हल्द्वानी: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस राज्य भर में संगठनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से वर्चुअल सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसी क्रम में आज उत्तराखंड कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उधम सिंह नगर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद स्थापित किया. काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के आवास पर पूर्व सांसद केसर सिंह बाबा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया.

कांग्रेस का वर्चुअल सम्मेलन

वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस ने संगठन की मजबूती के साथ ही राज्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि संवाद में उधमसिंह नगर जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की है. उन्होंने पंतनगर, खटीमा आदि क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति पर भी चिंता जताई.

पढ़ें- IMPACT: ई-वेस्ट निस्तारण तकनीक के लिए दो कंपनियों ने दिखाई रुचि, वैज्ञानिकों से किया सम्पर्क

इसके अलावा वर्चुअल बैठक के माध्यम से किसानों और बेरोजगारों युवाओं के विषय में भी चर्चा की गई. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विपक्ष जनहित के जुड़े हुए तमाम मुद्दों को आगामी भविष्य में भी उठाता रहेगा.

पढ़ें- कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगामी 23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र

वहीं, काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने वर्चुअल सम्मेलन के बारे में बताते हुए कहा कि मीटिंग का उद्देश्य कोविड-19 के दौरान आपस में पैदा हुए गैप को भरना था. साथ ही इस मीटिंग को आयोजित करने का उद्देश्य यह भी था कि कोरोना काल के दौरान कांग्रेस परिवार प्रदेश में कितना सजग है, कितना कार्य कर रहा है, इस पर चर्चा करना था.

पढ़ें- कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगामी 23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र

वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 के चुनाव के अंतर्गत यह निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. उन्होंने प्रदेश सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर करते हुए आम जनता के बीच में रहने का संदेश दिया.

पढ़ें-नाजुक दौर में अपनों के बीच पहुंचे 'जिंदादिल' जुबिन, मदद के लिए बढ़ाये हाथ

बता दें कि आज हुए कांग्रेस वर्चुअल सम्मेलन में 99 लोग जुड़े. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, के सी सिंह बाबा, महेंद्र पाल, नारायण पाल आदि शामिल थे. इसके अलावा जयपुर से विधायक काजी निजामुद्दीन, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रीतम सिंह ने राजस्थान के लिए बधाई दी.

वहीं, हल्द्वानी से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि कांग्रेस वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता के सभी मुद्दों को उठाएगी. उन्होंने कहा कांग्रेस के जमनी स्तर के नेताओं से लेकर सभी पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल में क्वारंटीन सेंटर की सबसे ज्यादा बुरी हालत रही. यही नहींं वर्चुअल रैली के माध्यम से किसानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई है. ऐसे में अब विपक्ष सरकार से क्वारंटीन व्यवस्था और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने जा रही है.

इंदिरा हृदयेश ने संभाला मोर्चा

देहरादून/काशीपुर/हल्द्वानी: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस राज्य भर में संगठनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से वर्चुअल सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसी क्रम में आज उत्तराखंड कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उधम सिंह नगर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद स्थापित किया. काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के आवास पर पूर्व सांसद केसर सिंह बाबा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया.

कांग्रेस का वर्चुअल सम्मेलन

वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस ने संगठन की मजबूती के साथ ही राज्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि संवाद में उधमसिंह नगर जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की है. उन्होंने पंतनगर, खटीमा आदि क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति पर भी चिंता जताई.

पढ़ें- IMPACT: ई-वेस्ट निस्तारण तकनीक के लिए दो कंपनियों ने दिखाई रुचि, वैज्ञानिकों से किया सम्पर्क

इसके अलावा वर्चुअल बैठक के माध्यम से किसानों और बेरोजगारों युवाओं के विषय में भी चर्चा की गई. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विपक्ष जनहित के जुड़े हुए तमाम मुद्दों को आगामी भविष्य में भी उठाता रहेगा.

पढ़ें- कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगामी 23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र

वहीं, काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने वर्चुअल सम्मेलन के बारे में बताते हुए कहा कि मीटिंग का उद्देश्य कोविड-19 के दौरान आपस में पैदा हुए गैप को भरना था. साथ ही इस मीटिंग को आयोजित करने का उद्देश्य यह भी था कि कोरोना काल के दौरान कांग्रेस परिवार प्रदेश में कितना सजग है, कितना कार्य कर रहा है, इस पर चर्चा करना था.

पढ़ें- कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगामी 23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र

वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 के चुनाव के अंतर्गत यह निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. उन्होंने प्रदेश सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर करते हुए आम जनता के बीच में रहने का संदेश दिया.

पढ़ें-नाजुक दौर में अपनों के बीच पहुंचे 'जिंदादिल' जुबिन, मदद के लिए बढ़ाये हाथ

बता दें कि आज हुए कांग्रेस वर्चुअल सम्मेलन में 99 लोग जुड़े. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, के सी सिंह बाबा, महेंद्र पाल, नारायण पाल आदि शामिल थे. इसके अलावा जयपुर से विधायक काजी निजामुद्दीन, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रीतम सिंह ने राजस्थान के लिए बधाई दी.

वहीं, हल्द्वानी से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि कांग्रेस वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता के सभी मुद्दों को उठाएगी. उन्होंने कहा कांग्रेस के जमनी स्तर के नेताओं से लेकर सभी पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल में क्वारंटीन सेंटर की सबसे ज्यादा बुरी हालत रही. यही नहींं वर्चुअल रैली के माध्यम से किसानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई है. ऐसे में अब विपक्ष सरकार से क्वारंटीन व्यवस्था और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने जा रही है.

इंदिरा हृदयेश ने संभाला मोर्चा
Last Updated : Aug 13, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.