देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर चल रहा है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (madan kaushik) की अध्यक्षता में चुनाव संबंधित रणनीतियों पर बैठक हुई. बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम समेत तमाम नेता मौजूद रहे. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस का निशाना: बीजेपी की इस बैठक को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने कहा है कि चुनाव के दौरान यह एक सामान्य प्रक्रिया है. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता प्रदेश में आकर चुनाव संबंधी बैठकें करेंगे. लेकिन भाजपा इस मुगालते में ना रहे कि 2017 के चुनाव में जिस तरह भाजपा ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को शब्द जाल बिछाकर ठगा है. उसी प्रकार फिर से शब्द जाल बुनकर वह 2022 का चुनाव जीत जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में बंगाली समुदाय को साधने में जुटीं लॉकेट चटर्जी, 'दीदी' पर साधा निशाना
गोदियाल का कहना है कि यह उनकी गलतफहमी है. वह अंधेरे में तीर चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनको इसका परिणाम 2022 में मिल जाएगा.