डोईवाला: दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने बुधवार को चिंतन कार्यक्रम शुरू किया. इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने जनता के सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन और सरकार को घेरने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट फैसला: 5वीं-8वीं क्लास के फेल छात्रों को अब नहीं मिलेगा मौका, HMT फैक्ट्री की जमीन खरीदेगी सरकार
कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी एनआरसी के रूप में काला कानून लेकर आई है. देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. जिसका परिणाम बीजेपी दिल्ली चुनाव में देख चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस हार से सबक ले रही है. अब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरोजगारी रजिस्टर, एनआरसी, सीएए जैसे मुद्दों को लेकर जनता के साथ खड़े होंगे और सरकार को घेरेंगे.
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: मेले में उमड़ी पुस्तक प्रेमियों की भीड़, हर आयु वर्ग के पाठकों को खींच रहा पुस्तक मेला
वहीं राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने बताया कि देश-प्रदेश में सबसे गंभीर समस्या बेरोजगारी की है. उत्तराखंड में भी हजारों लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस उत्तराखंड सरकार को घेरने का काम करेगी.