देहरादून: एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं आगामी 22 तारीख को होने जा रही एलएलबी परीक्षा को निरस्त करने की मांग भी उठने लगी है. एलएलबी सेमेस्टर परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और विधानसभा प्रताप नगर प्रभारी अरुणोदय सिंह नेगी ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को मेल द्वारा एक पत्र प्रेषित किया है.
अरुणोदय सिंह नेगी ने कहा कि एलएलबी छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं इस माह में शुरू करने की डेट शीट विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है. ऐसे में देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यदि यह परीक्षाएं होती हैं तो देश के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देने परिसर में आएंगे. इससे कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति और भी चिंताजनक हो जाएगी. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से मांग की कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को राज्य में रोकने के लिए विश्वविद्यालय को परीक्षाएं निरस्त करने के लिए निर्देशित किया जाए.
पढ़ें- रिक्तियां भरने वाला आयोग खुद है 'खाली', सरकार से ढांचा संशोधन की मांग
दरअसल, प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव का कहना है कि इन परीक्षाओं को देने के लिए छात्र-छात्राएं अन्य प्रदेशों से आएंगे. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का अधिक खतरा है. एलएलबी सेमेस्टर की परीक्षाएं अगर होती हैं तो इससे संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ जाएगी.