देहरादून : सरकार ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को राजधानी दिल्ली के लोधी रोड स्थित सरकारी बंगले को खाली करने के लिए कहा है. आवास और शहरी मंत्रालय की तरफ से बंगला खाली करने के लिए एक महीने तक का समय दिया गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कई सालों से लोधी रोड के बंगला नंबर 35 में रह रही थीं. केंद्र सरकार के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा खत्म होने के बाद प्रियंका गांधी सरकारी आवास की हकदार नहीं हैं.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह सर्वविदित है कि प्रियंका गांधी की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें मौजूदा आवास पहले की सरकार द्वारा आवंटित किया गया था, लेकिन अब प्रियंका गांधी ने काफी सक्रियता दिखाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जन सवालों को उठाना शुरू कर दिया, ऐसे में भाजपा सरकार को यह रास नहीं आया. उन्होंने कहा कि यही कारण रहा कि भाजपा सरकार ने उनका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस आवास का लगातार बाजार भाव के हिसाब से किराया देने के बाद भी उन्हें बेदखल किया जा रहा है.
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को राजधानी दिल्ली में 35, लोधी रोड स्थित सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस भेजा गया है. केंद्र सरकार के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा खत्म होने के बाद प्रियंका गांधी सरकारी आवास की हकदार नहीं है, इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस में रोष व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की नगर आयुक्त से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार के इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार गांधी परिवार से बदले की भावना से प्रेरित होकर प्रियंका गांधी का आवास खाली करवा रही है. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी घटित हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.