देहरादून: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच कांग्रेस ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने से जुड़ी सरकार की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार संवेदनशील नजर नहीं आ रही है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि यूक्रेन की स्थिति एक रात में डेवलप नहीं हुई है. पिछले 15 दिनों से संभावनाएं जताई जा रही थी कि रूस यूक्रेन पर हमला करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीते 15 दिनों से वहां स्थानीय स्तर पर भारत से पढ़ने या कामकाज के मकसद से गए भारतवासी यह मांग उठा रहे थे कि हमें वापस भारत बुलाया जाए. उनके वापसी के लिए उनकी व्यवस्था की जाए लेकिन अफसोस की बात है कि उत्तराखंड सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिस कारण आज वहां स्वजन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
पढ़ें- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाया नोडल अफसर, टोल फ्री नंबर भी जारी
गोदियाल ने कहा कि निश्चित रूप से सरकार उन्हें लाने के लिए संजीदा नहीं है. उन्हें लाने के लिए सरकार में संवेदनशीलता दिखाई नहीं दे रही है. मुख्यमंत्री अपने आवास में भाजपा के नेताओं की समीक्षा बैठक करने में मशगूल हैं लेकिन इस दिशा में समीक्षा नहीं हो रही है कि हमारे लोग वापस आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्हें कैसे लाया जाए ?