ETV Bharat / state

अमृता रावत को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तंज, कहा- क्या पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन?

author img

By

Published : May 30, 2020, 11:13 PM IST

Updated : May 31, 2020, 12:01 PM IST

सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि सतपाल महाराज के संपर्क में आए कैबिनेट और अधिकारियों का क्या स्टेटस है. क्या सरकार पूरी कैबिनेट को क्वारंटाइन करेगी.

entire cabinet will be quarantined
उत्तराखंड कांग्रेस का सरकार पर तंज

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्‍नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत ने कहा कि सतपाल महाराज की धर्मपत्नी जल्द स्वस्थ हों, इसकी हम कामना करते हैं. लेकिन सतपाल महाराज पत्नी के साथ रहते हैं और उन्होंने कैबिनेट की बैठक में शिरकत किया था. ऐसे में क्या मंत्रिमंडल और उनके संपर्क में आने वाले अधिकारियों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

अमृता रावत को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तंज.

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह बड़े दुख और अफसोस की बात है. सतपाल महाराज की धर्मपत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. उनका पूरा परिवार एक साथ रहता है. सतपाल महाराज खुद कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई. क्योंकि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगण शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर उत्तराखंड के ज्योतिषचार्य की भविष्यवाणी, बताया इस दिन होगा खत्म

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीते 16 मार्च को दून अस्पताल जाने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. जिसके बाद अवधि को बढ़ाकर 28 दिन कर दिया गया था. मैंने सरकार के नियमों का पालन किया. लेकिन त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्री और भाजपा नेता कोरोना में सावधानी बरतने की बजाय बेफ्रिक होकर घूम रहे हैं. उसका ही नतीजा है कि इस महामारी से सरकार भी संकट में आ गई है.

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्‍नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत ने कहा कि सतपाल महाराज की धर्मपत्नी जल्द स्वस्थ हों, इसकी हम कामना करते हैं. लेकिन सतपाल महाराज पत्नी के साथ रहते हैं और उन्होंने कैबिनेट की बैठक में शिरकत किया था. ऐसे में क्या मंत्रिमंडल और उनके संपर्क में आने वाले अधिकारियों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

अमृता रावत को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तंज.

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह बड़े दुख और अफसोस की बात है. सतपाल महाराज की धर्मपत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. उनका पूरा परिवार एक साथ रहता है. सतपाल महाराज खुद कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई. क्योंकि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगण शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर उत्तराखंड के ज्योतिषचार्य की भविष्यवाणी, बताया इस दिन होगा खत्म

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीते 16 मार्च को दून अस्पताल जाने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. जिसके बाद अवधि को बढ़ाकर 28 दिन कर दिया गया था. मैंने सरकार के नियमों का पालन किया. लेकिन त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्री और भाजपा नेता कोरोना में सावधानी बरतने की बजाय बेफ्रिक होकर घूम रहे हैं. उसका ही नतीजा है कि इस महामारी से सरकार भी संकट में आ गई है.

Last Updated : May 31, 2020, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.