ETV Bharat / state

आपदा से कराह रहा उत्तराखंड, कांग्रेस सद्भावना यात्रा में मस्त

उत्तराखंड कांग्रेस ने हरिद्वार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में सद्भावना यात्रा निकाली. उधर, आपदा के इस दंश के बाद बीजेपी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस यात्रा निकालने में मस्त रही. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ताओं का कहना है कि इस यात्रा में कोई ज्यादा शोर शराबा और जश्न का माहौल नहीं था.

uttarakhand congress
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 9:28 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आई आपदा के बाद बीजेपी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर सद्भावना यात्रा में मस्त रही. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता हरिद्वार पहुंचे और इस यात्रा में हिस्सा लिया. इतना नहीं कांग्रेस ने मामले पर बीजेपी को ही आड़े हाथ लिया है. उनका कहना है कि मानसून को लेकर बीजेपी ने कोई तैयारी नहीं की थी, जिसके कारण ज्यादा नुकसान हुआ है.

आपदा दंश झेल रही उत्तराखंड में कांग्रेस ने निकाली सद्भावना यात्रा.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं की वजह से कई जगहों पर काफी नुकसान हुआ है, जो बेहद दुःखद और चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में है तो उन्हें अपने कार्यक्रम स्थगित करने भी चाहिए. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी के कार्यक्रम रद्द करने का फायदा प्रभावित लोगों को मिलने की अपेक्षा करती है. उम्मीद है कि कार्यक्रम रद्द करने के बाद बीजेपी आपदा प्रभावितों के रेस्क्यू में चुस्ती और मुस्तैदी लाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः उत्तरकाशी में जल प्रलय, 12 लोगों की मौत, 5 लापता

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा गरिमा ने कहा कि सरकार ने प्री-मानसून को लेकर कोई तैयारी नहीं की थी. इसका नतीजा यह रहा कि समय पर सड़कें नहीं खुल पाई है और ना ही समय पर लोगों का रेस्क्यू किया जा सका है. साथ ही कहा कि ना ही गांव खाली कराने को लेकर कोई पहल की गई. ऐसे में प्रदेश सरकार ने दैवीय आपदा से निपटने के लिए कोई तैयारियां नहीं की थी.

वहीं, आपदा के बीच सद्भावना यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस यात्रा में कोई ज्यादा शोर शराबा और जश्न का माहौल नहीं था. ये यात्रा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य पर निकाली गई थी. जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने उनसे प्रेरणा लेते हुए प्रण लिया है कि उनके मार्गदर्शन पर चलकर देश को विकास की ओर अग्रसर करेंगे. जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: आपदा पीड़ितों ने सुनाई दर्द भरी दास्तान, पलभर में मलबे में दब गईं कई जिंदगियां

उधर, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिखावे के लिए अपने सभी कार्यक्रम स्थगित किए हैं. उत्तरकाशी आपदा के बाद सीएम ने उनकी सुध नहीं ली है. ऐसे में सीएम प्रभावित इलाके में पहुंचकर नुकसान का जायजा लेना चाहिए था. वो इस समय दिल्ली का दौरे पर निकले हैं. जिससे उनका कार्यक्रम स्थगित करना दिखावा साबित हो रहा है.

देहरादूनः उत्तराखंड में आई आपदा के बाद बीजेपी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर सद्भावना यात्रा में मस्त रही. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता हरिद्वार पहुंचे और इस यात्रा में हिस्सा लिया. इतना नहीं कांग्रेस ने मामले पर बीजेपी को ही आड़े हाथ लिया है. उनका कहना है कि मानसून को लेकर बीजेपी ने कोई तैयारी नहीं की थी, जिसके कारण ज्यादा नुकसान हुआ है.

आपदा दंश झेल रही उत्तराखंड में कांग्रेस ने निकाली सद्भावना यात्रा.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं की वजह से कई जगहों पर काफी नुकसान हुआ है, जो बेहद दुःखद और चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में है तो उन्हें अपने कार्यक्रम स्थगित करने भी चाहिए. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी के कार्यक्रम रद्द करने का फायदा प्रभावित लोगों को मिलने की अपेक्षा करती है. उम्मीद है कि कार्यक्रम रद्द करने के बाद बीजेपी आपदा प्रभावितों के रेस्क्यू में चुस्ती और मुस्तैदी लाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः उत्तरकाशी में जल प्रलय, 12 लोगों की मौत, 5 लापता

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा गरिमा ने कहा कि सरकार ने प्री-मानसून को लेकर कोई तैयारी नहीं की थी. इसका नतीजा यह रहा कि समय पर सड़कें नहीं खुल पाई है और ना ही समय पर लोगों का रेस्क्यू किया जा सका है. साथ ही कहा कि ना ही गांव खाली कराने को लेकर कोई पहल की गई. ऐसे में प्रदेश सरकार ने दैवीय आपदा से निपटने के लिए कोई तैयारियां नहीं की थी.

वहीं, आपदा के बीच सद्भावना यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस यात्रा में कोई ज्यादा शोर शराबा और जश्न का माहौल नहीं था. ये यात्रा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य पर निकाली गई थी. जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने उनसे प्रेरणा लेते हुए प्रण लिया है कि उनके मार्गदर्शन पर चलकर देश को विकास की ओर अग्रसर करेंगे. जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: आपदा पीड़ितों ने सुनाई दर्द भरी दास्तान, पलभर में मलबे में दब गईं कई जिंदगियां

उधर, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिखावे के लिए अपने सभी कार्यक्रम स्थगित किए हैं. उत्तरकाशी आपदा के बाद सीएम ने उनकी सुध नहीं ली है. ऐसे में सीएम प्रभावित इलाके में पहुंचकर नुकसान का जायजा लेना चाहिए था. वो इस समय दिल्ली का दौरे पर निकले हैं. जिससे उनका कार्यक्रम स्थगित करना दिखावा साबित हो रहा है.

Intro: उत्तराखंड में आई आपदा के बाद भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं,लेकिन कांग्रेस पार्टी को इससे कोई सरोकार नहीं है, आज राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में देहरादून से हरिद्वार पहुंचे और वहां सद्भावना यात्रा में हिस्सा लिया। जहां एक ओर उत्तरकाशी जिले में आई आपदा से समूचे उत्तराखंड के निवासी आहत हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी अपने कार्यक्रमो में मस्त है।


Body: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने भाजपा द्वारा अपने कार्यक्रमों को निरस्त करने के फैसले पर कहा कि जिस तरह से प्रदेश भर के पर्वतीय क्षेत्रों में अतिवृष्टि ओलावृष्टि और बादल फटने की घटनाओं की वजह से तमाम क्षेत्रों से बुरी खबरें सुनने को मिल रही है, वो दुखद और चिंतनीय बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता में है तो उन्हें अपने कार्यक्रम स्थगित करने भी चाहिए, भाजपा के कार्यक्रम रद्द करने का फायदा प्रभावित लोगों और आपदा प्रबंधन को मिलेगा इसकी कांग्रेस अपेक्षा करती है। कार्यक्रम रद्द करने के बाद यदि भाजपा आपदा प्रबंधन में मंथन करती है तो वो आपदा प्रभावितों को रेस्क्यू करने मे और चुस्ती और मुस्तैदी लाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा दरअसल सरकार की प्री मानसून को लेकर कोई के आर्य नहीं थी इसका नतीजा यह रहा कि ना समय पर सड़कें ध्वस्त हो पाए और ना समय पर लोगों को इवेक्युएट करने की कोशिश की गई, और ना गांव खाली कराने की सरकार द्वारा पहल की गई। प्रदेश सरकार की दरअसल आपदा को लेकर कोई तैयारियां नहीं थी।
वहीं उत्तराखंड में आई आपदा के बीच सद्भावना यात्रा किए जाने के सवाल पर कहा कि इस यात्रा में कोई बहुत ज्यादा शोर शराबा और जश्न का माहौल नहीं था । ये यात्रा दरअसल सद्भावना यात्रा थी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के उपलक्ष में उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तमाम कांग्रेस जनों ने आज उनसे प्रेरणा लेते हुए यह प्रण लिया है कि उनके मार्गदर्शन पर चलकर इस देश को विकास की ओर अग्रसर करेंगे। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह एक सद्भावना यात्रा थी और यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से हर की पैड़ी पर मनाया गया।

बाइट- गरिमा मेहरा दसोनी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

वहीं कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी ने दिखावे के लिए अपने सभी कार्यक्रम स्थगित किए हैं। यह अलग बात है कि आपदा के समय सभी पार्टियों को अपने कार्यक्रम स्थगित कर देनी चाहिए और यह अच्छी बात है। लेकिन भाजपा सरकार देवी आपदा को लेकर संवेदनशील नहीं है भाजपा सरकार को यह जवाब भी देना चाहिए कि दैवीय आपदा से निपटने के लिए प्रशासन और सरकार ने क्या तैयारियां की है। मथुरादत्त जोशी ने कहा कि अभी तक आपदा में 22 लोग हताश हो चुके हैं और ऐसे में सीएम ने उनकी सुध तक नहीं ली है। दरअसल सीएम की प्राथमिकता में दिल्ली रहती है, जहां वो दिल्ली दरबार को ख़ुश करने में लगे रहते हैं। उन्होंने टिहरी मे घटित हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिलने के लिए वहां गए थे, तो उन्होंने जिन पीड़ितों को चेक दिए उन चेकों को पीड़ितों ने लौटा दिया था। ऐसी स्थितियां भी देखने को मिल रही है। सीएम को इस समय स्पॉट पर मौजूद होना चाहिए था जहां 22 लोग मर चुके हैं और गांव के गांव तबाह हो चुके हैं। ऐसे में भाजपा ने दिखावे के लिए अपने कार्यक्रम स्थगित किये हैं जिसका जनता की दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है।


Conclusion: दरअसल भाजपा ने अतिवृष्टि के कारण उत्तराखंड में हुई जनधन की हानि को देखते हुए अपने समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी सद्भावना यात्रा आयोजित करने में लगी हुई है कांग्रेस पार्टी का तर्क है कि अपने प्रिय नेता स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के उपलक्ष में सद्भावना यात्रा का आयोजन हरिद्वार में किया गया था, जिसको शांतिपूर्ण और बगैर शोर-शराबे के आयोजित किया गया है।

नोट -कृप्या कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादास जोशी की बाइट मेल से उठाने का कष्ट करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.