देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसको देखते हुए सभी दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का उत्तराखंड दौरा जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान गोहिल ने डबल इंजन वाली भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
गोहिल ने बीजेपी सरकार के 5 सालों के कार्यकाल का ब्यौरा मीडिया के सामने रखा. उन्होंने कहा प्रदेश में सड़कों की स्थिति बदहाल है. ऐसे में वह जल्दी सड़कों की बदहाल स्थिति के आंकड़े जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा गुजरात में जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे, उस समय ये विपक्ष में थे. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बहुत कुछ जानते हैं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के आरोपों पर बोले हरीश रावत, 'केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं'
उन्होंने कहा जब गुजरात में कांग्रेस की सरकार थी, तब गुजरात पर कर्ज नहीं था, लेकिन वर्तमान समय में गुजरात कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है. गुजरात में फौजियों को प्लॉट मिलना बंद हो गया है. वहीं, अब भाजपा उत्तराखंड में फौजियों को लेकर राजनीति कर रही है. हालांकि, यह पहाड़ी राज्य है, यहां एयर एंबुलेंस का प्रपोजल बनाया गया था. लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इसको खारिज कर दिया.
गोहिल ने कहा चारधाम चार काम को लेकर कांग्रेस इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगी. कांग्रेस का वादा है कि 500 से ज्यादा रसोई गैस की कीमत नहीं बढ़ेगी. महंगाई से पूरा देश त्रस्त हैं. कांग्रेस सरकार में आते ही इस पर लगाम लगायेगी.
केंद्र सरकार ने निर्भया फंड के लिए जो बजट दिया था, उस बजट में से राज्य सरकार 61 फीसदी बजट भी खर्च नहीं कर पाई. यही नहीं, पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. वही पीएम मोदी ने अपने पूंजीपतियों के आठ लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज जरूर माफ कर दिया है.