ETV Bharat / state

उत्तराखंड बीजेपी जारी नहीं कर पाई अपना घोषणा पत्र, कांग्रेस का तंज- चुनाव से पहले हार मान ली - Congress leader Mathura Dutt Joshi

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं कर पाई है. इसको लेकर कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के पास घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए मुद्दे ही नहीं हैं. बीजेपी ने चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है.

uttarakhand assembly election 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 12:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव के दौरान तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस सत्तासीन बीजेपी पर हमलावर है. इस बार कांग्रेस ने बीजेपी पर घोषणा पत्र जारी न कर पाने को लेकर तीखा हमला किया है. कांग्रेस का कहना है कि जो पार्टी पिछले 5 साल में अपने 2017 के घोषणा पत्र को लागू न करवा पाई हो, वह किस मुंह से जनता के सामने नया घोषणा पत्र लाएगी. इसी बात के चलते भाजपा अब तक घोषणा पत्र जारी नहीं कर पा रही है.

कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि यह बीजेपी की हताशा ही है कि उसे घोषणा पत्र के लिए मुद्दे नहीं मिल पा रहे हैं. 2022 के चुनाव से पहले इसे भाजपा की हार स्वीकार करने के रूप में भी देखा जा सकता है.

बीजेपी ने चुनाव से पहले हार मान ली- कांग्रेस

घोषणा पत्र पर बैकफुट पर दिखाई दे रही बीजेपी इसके पीछे अपनी अलग ही बात रख रही है. बीजेपी नेता इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बता रहे हैं. साथ ही कांग्रेस पर पलटवार भी कर रहे हैं. घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी नेताओं ने जो तर्क दिया है, उससे कई लोग इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं.

पढ़ें- कभी नहीं हारने वाले हरक इस बार नहीं लड़ रहे चुनाव, कांग्रेस के मार्गदर्शक मंडल में शामिल

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल कहते हैं कि भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के चलते पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को जारी करने का समय बदला है. फिलहाल इसको जारी करने में एक-दो दिन का और वक्त लगेगा. दरअसल, राज्य में लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का शोक घोषित किया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव के दौरान तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस सत्तासीन बीजेपी पर हमलावर है. इस बार कांग्रेस ने बीजेपी पर घोषणा पत्र जारी न कर पाने को लेकर तीखा हमला किया है. कांग्रेस का कहना है कि जो पार्टी पिछले 5 साल में अपने 2017 के घोषणा पत्र को लागू न करवा पाई हो, वह किस मुंह से जनता के सामने नया घोषणा पत्र लाएगी. इसी बात के चलते भाजपा अब तक घोषणा पत्र जारी नहीं कर पा रही है.

कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि यह बीजेपी की हताशा ही है कि उसे घोषणा पत्र के लिए मुद्दे नहीं मिल पा रहे हैं. 2022 के चुनाव से पहले इसे भाजपा की हार स्वीकार करने के रूप में भी देखा जा सकता है.

बीजेपी ने चुनाव से पहले हार मान ली- कांग्रेस

घोषणा पत्र पर बैकफुट पर दिखाई दे रही बीजेपी इसके पीछे अपनी अलग ही बात रख रही है. बीजेपी नेता इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बता रहे हैं. साथ ही कांग्रेस पर पलटवार भी कर रहे हैं. घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी नेताओं ने जो तर्क दिया है, उससे कई लोग इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं.

पढ़ें- कभी नहीं हारने वाले हरक इस बार नहीं लड़ रहे चुनाव, कांग्रेस के मार्गदर्शक मंडल में शामिल

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल कहते हैं कि भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के चलते पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को जारी करने का समय बदला है. फिलहाल इसको जारी करने में एक-दो दिन का और वक्त लगेगा. दरअसल, राज्य में लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का शोक घोषित किया गया है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.