ETV Bharat / state

जंगलों में लगी आग पर हमलावर हुई कांगेस, सरकार की तैयारियों पर उठाए सवाल

उत्तराखंड में धधकते जंगलों पर कांग्रेस ने तीरथ सरकार पर हमला बोला है.

congress-questioned-governments-preparation-on-the-issue-of-forest-fire-in-uttarakhand
जंगलों में लगी आग पर हमलावर हुई कांगेस
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 7:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया है कि सरकार ने जंगल की आग से निपटने के लिए समय पर कोई ठोस नीति नहीं बनाई. जिसके कारण आज बेतहाशा जंगल जल रहे हैं.

जंगलों में लगी आग पर हमलावर हुई कांगेस

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि फरवरी मार्च में जब राज्य सरकार व वन विभाग को जंगलों में आग से निपटने की तैयारी करनी थी. तब भाजपा अपने घर में लगी आग पर काबू करने की रणनीति बना रही थी. अभी वो अपने घर में लगी आग को ठीक से काबू भी नहीं कर पाई की राज्य के जंगल धधक उठे. अप्रैल पहले सप्ताह में स्थितियां इतनी भयावह हो गईं कि राज्य में सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो गए है. हजारों हेक्टेयर जंगल पर खतरा मंडरा रहा है.

पढ़ें- नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो लाएं कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, वरना नो-एंट्री

धस्माना ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य का आपदा प्रबंधन तंत्र लकवा ग्रस्त हो गया है. वन विभाग तो कुम्भकर्णी नींद सोया है. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में आपदा प्रबंधन की दुर्दशा का अंदाजा तो हाल रैणी-जोशीमठ में आई आपदा से ही लगाया जा सकता है, जहां दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सुरंग में दबे सैकड़ों शवों को नहीं निकाला जा सका है.

देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया है कि सरकार ने जंगल की आग से निपटने के लिए समय पर कोई ठोस नीति नहीं बनाई. जिसके कारण आज बेतहाशा जंगल जल रहे हैं.

जंगलों में लगी आग पर हमलावर हुई कांगेस

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि फरवरी मार्च में जब राज्य सरकार व वन विभाग को जंगलों में आग से निपटने की तैयारी करनी थी. तब भाजपा अपने घर में लगी आग पर काबू करने की रणनीति बना रही थी. अभी वो अपने घर में लगी आग को ठीक से काबू भी नहीं कर पाई की राज्य के जंगल धधक उठे. अप्रैल पहले सप्ताह में स्थितियां इतनी भयावह हो गईं कि राज्य में सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो गए है. हजारों हेक्टेयर जंगल पर खतरा मंडरा रहा है.

पढ़ें- नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो लाएं कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, वरना नो-एंट्री

धस्माना ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य का आपदा प्रबंधन तंत्र लकवा ग्रस्त हो गया है. वन विभाग तो कुम्भकर्णी नींद सोया है. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में आपदा प्रबंधन की दुर्दशा का अंदाजा तो हाल रैणी-जोशीमठ में आई आपदा से ही लगाया जा सकता है, जहां दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सुरंग में दबे सैकड़ों शवों को नहीं निकाला जा सका है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.