ETV Bharat / state

मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतारी बैलगाड़ी, इस तरह किया विरोध प्रदर्शन

नए मोटर व्हीकल एक्ट और देहरादून की सड़कों की दयनीय स्थिति के विरोध में यूथ कांग्रेस ने बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार काला कानून लेकर आई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

कांग्रेस ने सड़कों पर उतारी बैलगाड़ी
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 8:31 PM IST

देहरादून: नए मोटर व्हीकल एक्ट से बचने से लिए जहां लोग नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी अनोखे तरीके से इस एक्ट का विरोध कर रही है. सोमवार को कांग्रेस ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी कांग्रेसी एक बैलगाड़ी पर बैठकर शहर में घूमे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

दरअसल, देहरादून में हैरतअंगेज मामला सामने आया था. चालान काटने में पुलिस ने इतनी जल्दी कर दी कि यह भी समझ नहीं आया कि किसका चालान काट रहे हैं. शनिवार को विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में चालान काट दिया था. बुग्गी का एक हजार रुपये का चालान काटा गया था. वहीं, जानकारों की मानें तो एमवी एक्ट में कहीं भी भैंसा बुग्गी का चालन काटने का प्रावधान नहीं है. कांग्रेस ने ये मुद्दा हाथों हाथ लपक लिया और सोमवार को बैलगाड़ी पर बैठकर में नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध किया.

कांग्रेस ने सड़कों पर उतारी बैलगाड़ी

पढ़ें- गजब! MV एक्ट में उत्तराखंड पुलिस ने काटा भैंसा बुग्गी का चालान

नए मोटर व्हीकल एक्ट और देहरादून की सड़कों की दयनीय स्थिति के विरोध में यूथ कांग्रेस ने बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार काला कानून लेकर आई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सरकार ने इतना अधिक जुर्माना लगा दिया है कि एक आम आदमी के बस की बात नहीं है. सरकार यदि इतना अधिक जुर्माना वसूल कर रही है तो सड़कों की बदहाल स्थिति और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारने का काम करना चाहिए. सड़कों की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई हैं.

पढ़ें- 9 साल का बच्चा धड़ल्ले से चला रहा था ई-रिक्शा, कटा 25 हजार का चालान

भूपेंद्र नेगी ने कहा कि सरकार को जुर्माना लगाने की बजाय जनता को जागरुक करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में 90 प्रतिशत तक की छूट दे रखी है, लेकिन उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार कह रही है कि यहां जुर्माने में 40 या 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो कि अपर्याप्त है. उत्तराखंड नवनिर्मित राज्य है. यहां इतने संसाधन मौजूद नहीं है. लोगों की आय के स्रोत बेहद कम हैं. इसीलिए कांग्रेस मांग करती है कि त्रिवेंद्र सरकार इस कानून को प्रदेश में लागू ना करें. यहां की जनता भारी-भरकम जुर्माने की राशि को अदा नहीं कर सकती है.

देहरादून: नए मोटर व्हीकल एक्ट से बचने से लिए जहां लोग नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी अनोखे तरीके से इस एक्ट का विरोध कर रही है. सोमवार को कांग्रेस ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी कांग्रेसी एक बैलगाड़ी पर बैठकर शहर में घूमे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

दरअसल, देहरादून में हैरतअंगेज मामला सामने आया था. चालान काटने में पुलिस ने इतनी जल्दी कर दी कि यह भी समझ नहीं आया कि किसका चालान काट रहे हैं. शनिवार को विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में चालान काट दिया था. बुग्गी का एक हजार रुपये का चालान काटा गया था. वहीं, जानकारों की मानें तो एमवी एक्ट में कहीं भी भैंसा बुग्गी का चालन काटने का प्रावधान नहीं है. कांग्रेस ने ये मुद्दा हाथों हाथ लपक लिया और सोमवार को बैलगाड़ी पर बैठकर में नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध किया.

कांग्रेस ने सड़कों पर उतारी बैलगाड़ी

पढ़ें- गजब! MV एक्ट में उत्तराखंड पुलिस ने काटा भैंसा बुग्गी का चालान

नए मोटर व्हीकल एक्ट और देहरादून की सड़कों की दयनीय स्थिति के विरोध में यूथ कांग्रेस ने बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार काला कानून लेकर आई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सरकार ने इतना अधिक जुर्माना लगा दिया है कि एक आम आदमी के बस की बात नहीं है. सरकार यदि इतना अधिक जुर्माना वसूल कर रही है तो सड़कों की बदहाल स्थिति और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारने का काम करना चाहिए. सड़कों की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई हैं.

पढ़ें- 9 साल का बच्चा धड़ल्ले से चला रहा था ई-रिक्शा, कटा 25 हजार का चालान

भूपेंद्र नेगी ने कहा कि सरकार को जुर्माना लगाने की बजाय जनता को जागरुक करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में 90 प्रतिशत तक की छूट दे रखी है, लेकिन उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार कह रही है कि यहां जुर्माने में 40 या 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो कि अपर्याप्त है. उत्तराखंड नवनिर्मित राज्य है. यहां इतने संसाधन मौजूद नहीं है. लोगों की आय के स्रोत बेहद कम हैं. इसीलिए कांग्रेस मांग करती है कि त्रिवेंद्र सरकार इस कानून को प्रदेश में लागू ना करें. यहां की जनता भारी-भरकम जुर्माने की राशि को अदा नहीं कर सकती है.

Intro: अनियंत्रित ट्रैफिक और सड़क दुर्घटनाओं पर हो रही मौतों पर लगाम लगाने के लिए नये मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। वहीं उत्तराखंड पुलिस अब मोटर वाहनों के ही नहीं बल्कि भैंसा बुग्गीयों के भी चालान काट रही है। हाल ही में पुलिस ने विकासनगर के रहने वाले एक किसान की भैंसा बुग्गी का चालान काट दिया। बताया जा रहा है कि छरबा इलाके में किसान की भैंसा बुग्गी खेत के किनारे खड़ी हुई थी पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा बुग्गी रियाज नाम के किसान की है । पुलिस भैंसा बुग्गी को साथ लेकर रियाज के घर पहुंची और दरोगा ने 1000 का चालान किसान को थमा दिया। कांग्रेस पार्टी ने भी इस मुद्दे को हाथों हाथ लेते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए बैलगाड़ी के ऊपर बैठकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।


Body:यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार काला कानून लेकर आई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सरकार ने इतना अधिक जुर्माना लगा दिया है कि एक आम आदमी के बस की बात नहीं है। सरकार यदि इतना अधिक जुर्माना वसूल कर रही है तो सड़कों की बदहाल स्थिति और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारने का काम करना चाहिए। अधिकतर क्षेत्रों में सड़कों की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई हैं, और सड़कों में गड्ढे पड़े हुए हैं। सरकार को जुर्माना लगाने की बजाय जनता को जागरूक किया जाना चाहिए था। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में 90% तक की छूट दे रखी है, मगर त्रिवेंद्र सरकार कह रही है कि जुर्माने में 40 या 50% की छूट दी जाएगी, जो कि अपर्याप्त है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि उत्तराखंड नवनिर्मित राज्य और यहां इतने संसाधन मौजूद नहीं है जबकि लोगों की आय के स्रोत बेहद कम हैं। यहां की जनता भारी-भरकम जुर्माने की राशि को अदा नहीं कर सकती है इसलिए त्रिवेंद्र सरकार इस कानून को प्रदेश में लागू ना करें।

बाइट -भूपेंद्र नेगी जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस


Conclusion:सड़कों में हो रही मौतों और अनियंत्रित लगाम लगाने की दिशा में केंद्र सरकार नया मोटर व्हीकल एक्ट लेकर आई है लेकिन इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन के स्वर भी मुखर हो गए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने बैलगाड़ी पर बैठकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया है
Last Updated : Sep 16, 2019, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.