ETV Bharat / state

जन आशीर्वाद यात्रा लेकर ऋषिकेश पहुंचे अजय भट्ट, कांग्रेसियों ने लगाए Go Back के नारे - congress protested against ajay bhatt

ऋषिकेश में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट को कांग्रेसियों का भारी विरोध झेलना पड़ा. कांग्रेसियों ने अजय भट्ट गो बैक के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाने की कोशिश की.

ajay bhatt
अजय भट्ट
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:28 PM IST

ऋषिकेशः केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लिया. उनके ऋषिकेश पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया. वहीं, जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भट्ट को कांग्रेसियों का विरोध भी झेलना पड़ा. इस दौरान कांग्रेसियों ने गो बैक के नारे लगाकर विरोध जताया. साथ ही काले झंडे दिखाने की कोशिश भी की.

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राज्य में साल 2022 में होने वाले आम चुनाव को लेकर भी बात की. भट्ट ने कहा कि राज्य के युवाओं, माता-बहनों और बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह है. इससे साफ जाहिर है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता दोबारा बीजेपी को सेवा करने के लिए मौका देगी.

ऋषिकेश में अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा.

ये भी पढ़ेंः BJP की 'जन आशीर्वाद यात्रा' का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे

वहीं, अजय भट्ट ने सामरिक मामलों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि राज्य ही नहीं, पूरी तरह से देश की सरहदें सुरक्षित हैं. कहीं से कहीं तक कोई चिंता की बात नहीं है. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है, इसके कई उदाहरण पहले दिख भी चुके हैं.

आशीर्वाद यात्रा के तहत ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के स्वागत के दौरान कांग्रेस का जोरदार विरोध भी देखने को मिला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दूनमार्ग पर मंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश की. कांग्रेसियों को रोकने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. सड़क से गुजरती यात्रा को देख कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट गो-बैक के जोरदार नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जन आशीर्वाद यात्रा के साथ अजय भट्ट ने मिशन 2022 का किया आगाज

कई कार्यकर्ताओं से पुलिसकर्मी काले झंडे छीनते भी दिखे. धक्का-मुक्की के बीच कांग्रेसियों ने यात्रा में काले झंडे लेकर पहुंचने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों के आगे नाकाम साबित हुए. हालांकि, बाद में उनकी यात्रा शहर से ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए हरिद्वार के लिए निकली. बता दें कि बीजेपी 22 राज्यों में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर चुकी है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट उत्तराखंड पहुंचे हैं.

ऋषिकेशः केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लिया. उनके ऋषिकेश पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया. वहीं, जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भट्ट को कांग्रेसियों का विरोध भी झेलना पड़ा. इस दौरान कांग्रेसियों ने गो बैक के नारे लगाकर विरोध जताया. साथ ही काले झंडे दिखाने की कोशिश भी की.

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राज्य में साल 2022 में होने वाले आम चुनाव को लेकर भी बात की. भट्ट ने कहा कि राज्य के युवाओं, माता-बहनों और बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह है. इससे साफ जाहिर है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता दोबारा बीजेपी को सेवा करने के लिए मौका देगी.

ऋषिकेश में अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा.

ये भी पढ़ेंः BJP की 'जन आशीर्वाद यात्रा' का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे

वहीं, अजय भट्ट ने सामरिक मामलों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि राज्य ही नहीं, पूरी तरह से देश की सरहदें सुरक्षित हैं. कहीं से कहीं तक कोई चिंता की बात नहीं है. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है, इसके कई उदाहरण पहले दिख भी चुके हैं.

आशीर्वाद यात्रा के तहत ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के स्वागत के दौरान कांग्रेस का जोरदार विरोध भी देखने को मिला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दूनमार्ग पर मंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश की. कांग्रेसियों को रोकने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. सड़क से गुजरती यात्रा को देख कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट गो-बैक के जोरदार नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जन आशीर्वाद यात्रा के साथ अजय भट्ट ने मिशन 2022 का किया आगाज

कई कार्यकर्ताओं से पुलिसकर्मी काले झंडे छीनते भी दिखे. धक्का-मुक्की के बीच कांग्रेसियों ने यात्रा में काले झंडे लेकर पहुंचने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों के आगे नाकाम साबित हुए. हालांकि, बाद में उनकी यात्रा शहर से ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए हरिद्वार के लिए निकली. बता दें कि बीजेपी 22 राज्यों में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर चुकी है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट उत्तराखंड पहुंचे हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.