ETV Bharat / state

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, थाली बजाकर किया सरकार का विरोध - उत्तराखंड कांग्रेस

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की.

dehradun news
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 9:28 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयागः कांग्रेस बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेसियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार का पुतला फूंका और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. देहरादून के गांधी पार्क में महिला कांग्रेस ने थाली बजाकर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, रुद्रप्रयाग में कांग्रेसियों ने सिलेंडर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

देहरादून

महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. देहरादून के गांधी पार्क के मुख्य द्वार के सामने धरना देते हुए सांकेतिक उपवास रखा. इस दौरान महिला कांग्रेस ने लकड़ी के चूल्हे पर रोटियां बनाईं और थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया.

बढ़ती महंगाई और रोजगार को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में महंगाई से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादे किए थे, वह पूरी तरह से कोरे साबित हुए हैं.

बीजेपी सरकार ने महिलाओं से भी वादा किया था कि महंगाई को कम किया जाएगा, लेकिन महंगाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों से गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ रहा है. बावजूद सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा रही है.

ये भी पढ़ेंः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामला: परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होने का अंदेशा, ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी में आयोग

रुद्रप्रयाग

केदारनाथ विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में युवा और महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस सिलेंडर के साथ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

कांग्रेसियों ने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई आसमान छू रही है. सिलेंडर के दाम 149 रुपए बढ़ा दिए गए हैं, जिससे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुसीबतें बढ़ गई हैं. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा.

देहरादून/रुद्रप्रयागः कांग्रेस बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेसियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार का पुतला फूंका और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. देहरादून के गांधी पार्क में महिला कांग्रेस ने थाली बजाकर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, रुद्रप्रयाग में कांग्रेसियों ने सिलेंडर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

देहरादून

महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. देहरादून के गांधी पार्क के मुख्य द्वार के सामने धरना देते हुए सांकेतिक उपवास रखा. इस दौरान महिला कांग्रेस ने लकड़ी के चूल्हे पर रोटियां बनाईं और थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया.

बढ़ती महंगाई और रोजगार को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में महंगाई से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादे किए थे, वह पूरी तरह से कोरे साबित हुए हैं.

बीजेपी सरकार ने महिलाओं से भी वादा किया था कि महंगाई को कम किया जाएगा, लेकिन महंगाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों से गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ रहा है. बावजूद सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा रही है.

ये भी पढ़ेंः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मामला: परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होने का अंदेशा, ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी में आयोग

रुद्रप्रयाग

केदारनाथ विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में युवा और महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस सिलेंडर के साथ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

कांग्रेसियों ने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई आसमान छू रही है. सिलेंडर के दाम 149 रुपए बढ़ा दिए गए हैं, जिससे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुसीबतें बढ़ गई हैं. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.