देहरादून: आईएनएक्स मीडिया केस में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को जेल भेजे जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
कांग्रेस नेता राजेन्द्र शाह का कहना है कि केंद्र सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को निशाना बनाने में लगी हुई है. पूरे देश के भीतर केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति भाजपा पार्टी में नहीं है और वो किसी अन्य राजनीतिक पार्टी में है तो केंद्र सरकार उसे भ्रष्ट करार देकर जेल भेज रही है. जो व्यक्ति भाजपा में शामिल हो रहा है वो उनकी नजरों में पाक साफ हो जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नैनी-सैनी हवाई पट्टी से जल्द होगा बड़े विमानों का संचालन, सर्वे करने कनाडा से आई स्पेशल टीम
राजेन्द्र शाह का कहना है कि भाजपा सरकार नेताओं को धमकाने का काम कर रही है. आज भाजपा जिस तरह से सत्ता में है वो मदमस्त हो गई है. इस देश में सत्ताएं बदलती रहती है और सत्ता परिवर्तन होते रहते हैं. लेकिन, जो भी अधिकारी सरकार के दबाव में आकर गलत काम कर रहे हैं. कहीं ना कहीं ऐसे अधिकारियों की भविष्य मे जवाबदेही तय की जाएगी.