ETV Bharat / state

राजीव गांधी की 76वीं जयंती: कांग्रेस ने प्रदेश भर में आयोजित किए कार्यक्रम, BJP पर साधा निशाना

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 6:58 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर प्रदेश भर में श्रद्धांजलि दी गई. सूचना क्रांति, युवाओं को मतदान का अधिकार और पंचायतों में दो तिहाई महिलाओं को आरक्षण मामले में राजीव गांधी ने अहम योगदान दिया था.

ramnagar news
राजीव गांधी

देहरादून/हल्द्वानी/मसूरी/चंपावत/काशीपुर/पिथौरागढ़/रामनगरः उत्तराखंड में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई. इस दौरान कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान को याद किया. देहरादून में उनकी जयंती पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पौधे वितरित किए. वहीं, कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है.

कांग्रेस ने राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर बांटे पौधे
देहरादून में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान युवा कांग्रेस ने पौधा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया. जिसमें कई लोगों को पौधे वितरित किए गए. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने 5 साल के प्रधानमंत्री काल में बड़े क्रांतिकारी काम किए थे. वो सूचना प्रौद्योगिकी के जनक माने जाते थे.

देहरादून में कांग्रेस ने राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर बांटे पौधे.

उन्हीं की देन है कि पूरी दुनिया के 60 प्रतिशत सॉफ्टवेयर बाजार में हिंदुस्तान की हिस्सेदारी आज भी है. उन्होंने देश को 21वीं सदी का सपना दिखाया था. साथ ही संविधान का 73 और 74वां संशोधन करने के साथ ही पंचायतों को अधिकार दिए. राजीव गांधी की देन थी कि विकास का धन सीधे ग्राम सभाओं और स्थानीय निकायों को पहुंचा.

ये भी पढ़ेंः यौन शोषण मामला: MLA महेश नेगी को DIG के 'शब्दों' से शिकायत, DGP को भेजा पत्र

संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी को किया गया याद
भारतरत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी को याद करते हुए कहा की आज हम भले ही आधुनिक भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन यह सब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है. जिनकी दूर दृष्टि का ही नतीजा आज हमारे सामने है. साथ ही कहा कि राजीव गांधी ने 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार दिया. पंचायतों में दो तिहाई महिलाओं को आरक्षण दिया था.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः 2022 चुनाव के लिए 'आप' ने कसी कमर, दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड फतह करने की तैयारी

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
मसूरी में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और महिला कांग्रेस अध्यक्षा जसबीर कौर ने कहा कि राजीव गांधी भारत के निर्माता थे. जिन्होंने देश में सूचना क्रांति लाकर देश को तकनीकी के क्षेत्र में विश्व स्तर पर खड़ा किया.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना.

साथ ही कहा कि राजीव गांधी ने स्थानीय निकायों और पंचायतों को मजबूत करने के लिए 73 और 74वें संविधान में संशोधन किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने आज तक उसे लागू नहीं किया. ऐसे में इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए. जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजीव गांधी के बनाए गए चीजों को आज प्राइवेटाइजेशन कर रही है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

राजीव गांधी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन
काशीपुर में रामनगर रोड पर स्थित पार्टी के महानगर कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने एक गोष्ठी का आयोजन भी किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि स्व. राजीव गांधी भले ही दुनिया को छोड़ कर चले गए हो, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने कंप्यूटर युग की स्थापना की थी, जिससे देश को प्रगति मिली है.

राजीव गांधी की 76वीं जयंती कांग्रेसियों ने किया पौधरोपण.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: छात्रों का संघर्ष लाया रंग, केंद्रीय गढ़वाल विवि ने फीस में की कटौती

चंपावत ने छायादार और फलदार पौधे रोपे
चंपावत जिला मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण भी किया गया. इस दौरान उन्होंने जीआईसी परिसर में छायादार और फलदार पौधे रोपे गए. वरिष्ठ नेता हरगोविंद बोहरा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को संचार क्रांति का जनक बताते हुए उनके कार्यों को याद किया. इससे पहले सभी कार्यालयों में कांग्रेस विभाग अध्यक्ष अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई गई.

कांग्रेसियों ने किया पौधरोपण.

राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया पौधरोपण
आधुनिक युग के निर्माता स्व. राजीव गांधी के जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गदरपुर में पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की जयंती पर सभी पूरे देशभर में पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया. कंप्यूटर युग के जनक और देश में विकास कार्य करके एक नया आयाम स्थापित करने वाले राजीव गांधी को वर्तमान सरकार भी बदले की राजनीति छोड़कर देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करें.

रामनगर में कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि.

कांग्रेस ने शुरू किया पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिण प्राइमरी स्कूल में पौधारोपण कर पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान की शुरुआत की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के लिए स्व राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. उधर, रामनगर में भी गोष्ठी का आयोजन कर राजीव गांधी के योगदान को याद किया गया.

देहरादून/हल्द्वानी/मसूरी/चंपावत/काशीपुर/पिथौरागढ़/रामनगरः उत्तराखंड में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई. इस दौरान कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान को याद किया. देहरादून में उनकी जयंती पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पौधे वितरित किए. वहीं, कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है.

कांग्रेस ने राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर बांटे पौधे
देहरादून में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान युवा कांग्रेस ने पौधा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया. जिसमें कई लोगों को पौधे वितरित किए गए. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने 5 साल के प्रधानमंत्री काल में बड़े क्रांतिकारी काम किए थे. वो सूचना प्रौद्योगिकी के जनक माने जाते थे.

देहरादून में कांग्रेस ने राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर बांटे पौधे.

उन्हीं की देन है कि पूरी दुनिया के 60 प्रतिशत सॉफ्टवेयर बाजार में हिंदुस्तान की हिस्सेदारी आज भी है. उन्होंने देश को 21वीं सदी का सपना दिखाया था. साथ ही संविधान का 73 और 74वां संशोधन करने के साथ ही पंचायतों को अधिकार दिए. राजीव गांधी की देन थी कि विकास का धन सीधे ग्राम सभाओं और स्थानीय निकायों को पहुंचा.

ये भी पढ़ेंः यौन शोषण मामला: MLA महेश नेगी को DIG के 'शब्दों' से शिकायत, DGP को भेजा पत्र

संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी को किया गया याद
भारतरत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी को याद करते हुए कहा की आज हम भले ही आधुनिक भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन यह सब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है. जिनकी दूर दृष्टि का ही नतीजा आज हमारे सामने है. साथ ही कहा कि राजीव गांधी ने 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार दिया. पंचायतों में दो तिहाई महिलाओं को आरक्षण दिया था.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः 2022 चुनाव के लिए 'आप' ने कसी कमर, दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड फतह करने की तैयारी

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
मसूरी में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और महिला कांग्रेस अध्यक्षा जसबीर कौर ने कहा कि राजीव गांधी भारत के निर्माता थे. जिन्होंने देश में सूचना क्रांति लाकर देश को तकनीकी के क्षेत्र में विश्व स्तर पर खड़ा किया.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना.

साथ ही कहा कि राजीव गांधी ने स्थानीय निकायों और पंचायतों को मजबूत करने के लिए 73 और 74वें संविधान में संशोधन किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने आज तक उसे लागू नहीं किया. ऐसे में इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए. जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजीव गांधी के बनाए गए चीजों को आज प्राइवेटाइजेशन कर रही है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

राजीव गांधी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन
काशीपुर में रामनगर रोड पर स्थित पार्टी के महानगर कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने एक गोष्ठी का आयोजन भी किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि स्व. राजीव गांधी भले ही दुनिया को छोड़ कर चले गए हो, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने कंप्यूटर युग की स्थापना की थी, जिससे देश को प्रगति मिली है.

राजीव गांधी की 76वीं जयंती कांग्रेसियों ने किया पौधरोपण.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: छात्रों का संघर्ष लाया रंग, केंद्रीय गढ़वाल विवि ने फीस में की कटौती

चंपावत ने छायादार और फलदार पौधे रोपे
चंपावत जिला मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण भी किया गया. इस दौरान उन्होंने जीआईसी परिसर में छायादार और फलदार पौधे रोपे गए. वरिष्ठ नेता हरगोविंद बोहरा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को संचार क्रांति का जनक बताते हुए उनके कार्यों को याद किया. इससे पहले सभी कार्यालयों में कांग्रेस विभाग अध्यक्ष अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई गई.

कांग्रेसियों ने किया पौधरोपण.

राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया पौधरोपण
आधुनिक युग के निर्माता स्व. राजीव गांधी के जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गदरपुर में पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की जयंती पर सभी पूरे देशभर में पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया. कंप्यूटर युग के जनक और देश में विकास कार्य करके एक नया आयाम स्थापित करने वाले राजीव गांधी को वर्तमान सरकार भी बदले की राजनीति छोड़कर देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करें.

रामनगर में कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि.

कांग्रेस ने शुरू किया पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिण प्राइमरी स्कूल में पौधारोपण कर पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान की शुरुआत की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के लिए स्व राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. उधर, रामनगर में भी गोष्ठी का आयोजन कर राजीव गांधी के योगदान को याद किया गया.

Last Updated : Aug 20, 2020, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.