ETV Bharat / state

Mussoorie में कांग्रेस ने पालिकाध्यक्ष पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, मंत्री गणेश जोशी को भी घेरा

मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने वर्तमान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर मिलीभगत कर मसूरी को बेचने का आरोप लगाया है. साथ ही अपने चहेतों को काम देने का आरोप भी लगाया है. इसके अलावा उन्होंने सरकार को पर हमला बोला.

Manmohan Singh Malla Allegation
मनमोहन सिंह मल्ल का आरोप
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:10 PM IST

Mussoorie में कांग्रेस ने पालिकाध्यक्ष पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

मसूरीः नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ मिलीभगत कर मसूरी को बेच दिया है. उन्होंने पिछले 5 सालों से मसूरीवासी सड़कों की धूल खाने को मजबूर हैं. पालिका की गलत नीतियों के कारण आज लोग रोजी रोटी के लिए परेशान हो गए हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी और मंत्री सुध नहीं ले रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मसूरी नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार हो रहे हैं. जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से कई बार कर चुके हैं, लेकिन पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और मंत्री जोशी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बड़े घोटालों को अंजाम दिया है. साथ ही मसूरी को अपने खास लोगों के हाथों बेचने का काम किया है. जिस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी आंख बंद कर रखी है.

उन्होंने कहा कि मसूरी झील, झूलाघर, किक्रेंग चौक, मसूरी मौसोनिक बस स्टेंड, कंपनी गार्डन सब बेच दिया गया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में 18 करोड़ रुपए की लागत से मसूरी टाउन हॉल और पार्किंग का निर्माण कराया गया था, लेकिन टाउन हॉल की पार्किंग में वाहन पार्क नहीं किए जा रहे हैं, लेकिन पालिकाध्यक्ष अपने लोगों को नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग का ठेका दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Mussoorie में शिफन कोर्ट के बेघरों ने निकाली शंखनाद रैली, विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे

कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि न प्रशासन और न ही सरकार, मसूरी नगर पालिका परिषद में बड़े पैमाने में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटाले की ओर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि धामी सरकार पूरी तरीके से फेल हो गई है. बेरोजगार सड़कों पर हैं और अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तो उस पर लाठी बरसाए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें जेल में तक डाला जा रहा है. ये कहां का न्याय है.

Mussoorie में कांग्रेस ने पालिकाध्यक्ष पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

मसूरीः नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ मिलीभगत कर मसूरी को बेच दिया है. उन्होंने पिछले 5 सालों से मसूरीवासी सड़कों की धूल खाने को मजबूर हैं. पालिका की गलत नीतियों के कारण आज लोग रोजी रोटी के लिए परेशान हो गए हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी और मंत्री सुध नहीं ले रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मसूरी नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार हो रहे हैं. जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से कई बार कर चुके हैं, लेकिन पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और मंत्री जोशी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बड़े घोटालों को अंजाम दिया है. साथ ही मसूरी को अपने खास लोगों के हाथों बेचने का काम किया है. जिस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी आंख बंद कर रखी है.

उन्होंने कहा कि मसूरी झील, झूलाघर, किक्रेंग चौक, मसूरी मौसोनिक बस स्टेंड, कंपनी गार्डन सब बेच दिया गया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में 18 करोड़ रुपए की लागत से मसूरी टाउन हॉल और पार्किंग का निर्माण कराया गया था, लेकिन टाउन हॉल की पार्किंग में वाहन पार्क नहीं किए जा रहे हैं, लेकिन पालिकाध्यक्ष अपने लोगों को नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग का ठेका दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Mussoorie में शिफन कोर्ट के बेघरों ने निकाली शंखनाद रैली, विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे

कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि न प्रशासन और न ही सरकार, मसूरी नगर पालिका परिषद में बड़े पैमाने में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटाले की ओर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि धामी सरकार पूरी तरीके से फेल हो गई है. बेरोजगार सड़कों पर हैं और अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तो उस पर लाठी बरसाए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें जेल में तक डाला जा रहा है. ये कहां का न्याय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.