देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी प्रदेश में लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. सोमवार को सर्कुलर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की मौजूदगी में कई लोगों ने आप का दामन थामा है. आप के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी के विजन और जनहित के मुद्दों को देखते हुए लगातार कई संगठनों के लोग उनके साथ आ रहे हैं.
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव त्रिलोक सिंह सजवाण का पार्टी में जोरदार स्वागत करते हुए एसएस कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रीय दल जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर भी त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव और पीसीसी सदस्य त्रिलोक सिंह सजवाण ने कहा कि वो दिल्ली के रोल मॉडल से काफी प्रभावित हुए हैं. इसलिए उन्होंने अपने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें, आज आम आदमी पार्टी में आज त्रिलोक सिंह सजवाण के अलावा संजू कंडारी, सत्येंद्र उनियाल, जयपाल तड़ियाल, पुष्कर, जयश्री तड़ियाल, रवि बिष्ट समेत करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की है.
पढ़ें- उत्तरकाशी से सटी भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य हलचल तेज
प्रदेश में आम आदमी पार्टी ऑक्सीमीटर कैंपेन के जरिए प्रत्येक विधानसभा में जाने की तैयारी कर रही है, जिसकी शुरुआत आप ने रायपुर विधानसभा से की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी विधानसभाओं में ऑक्सीमीटर कैंपेन चलाने की शुरुआत कर दी है.
क्या है ऑक्सीमीटर कैंपेन ?
आम आदमी पार्टी के इस अभियान के माध्यम से 1 दिन में अलग-अलग सेक्टरों में जाकर कम से कम डेढ़ सौ लोगों को चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही ऑक्सीमीटर से चेक करने के बाद उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है. पार्टी के मुताबिक, ऑक्सीमीटर लेवल अभियान प्रत्येक विधानसभा में चलाया जाएगा. पार्टी की मंशा झोपड़पट्टी से लेकर बड़े मकानों में रहने वाले व्यक्तियों तक पहुंचने की है, ताकि उनको बताया जा सके कि उनके शरीर में ऑक्सीजन लेवल कितना है.