ETV Bharat / state

सूर्यकांत धस्माना बोले- उत्तराखंड में दो ही पार्टियों की वजूद, 'आप' का नहीं कोई रोल - latest hindi news

उत्तराखंड में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में कांग्रेस ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि इस राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही लड़ाई है, जबकि तीसरे दल का यहां कोई महत्व नहीं है.

dehradun
आप पर सूर्यकांत धस्माना की प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 6:29 PM IST

देहरादून: पंजाब और गोवा के बाद उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी इसी सप्ताह उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही लड़ाई है, जबकि तीसरे दल का यहां कोई रोल नहीं है.

आप पर सूर्यकांत धस्माना की प्रतिक्रिया.

पढ़ें- उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल की घोषणा

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि हर राजनीतिक पार्टी को चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है. उत्तराखंड में कोई भी दल आकर चुनाव लड़ सकता है और उन दलों को चुनाव लड़ने से कांग्रेस पार्टी रोक थोड़ी सकती है, क्योंकि यह अधिकार कांग्रेस ने ही दिया है कि पॉलिटिकल पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा जाए. यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि सभी राजनीतिक पार्टियों को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भागीदारी करने का मौका मिलता है. लेकिन उत्तराखंड में दो ही पार्टियां भाजपा और कांग्रेस हैं, जिनके बीच जंग होती है, जबकि यहां तीसरे दल का कोई रोल नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ सकती है, जिसका कांग्रेस स्वागत करती है.

धस्माना ने भाजपा की वर्तमान सरकार को जनविरोधी सरकार बताते हुए कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इस राज्य में अवस्थापना, विकास विश्वविद्यालय, सड़कें, इंडस्ट्री, रोजगार सभी कांग्रेस की देन रही है. क्योंकि, कांग्रेस ने 2002 से 2007 तक शिक्षा विभाग में 50 हजार नियुक्तियां करके क्रांतिकारी कदम उठाया था.

देहरादून: पंजाब और गोवा के बाद उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी इसी सप्ताह उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही लड़ाई है, जबकि तीसरे दल का यहां कोई रोल नहीं है.

आप पर सूर्यकांत धस्माना की प्रतिक्रिया.

पढ़ें- उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल की घोषणा

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि हर राजनीतिक पार्टी को चुनाव लड़ने का पूरा अधिकार है. उत्तराखंड में कोई भी दल आकर चुनाव लड़ सकता है और उन दलों को चुनाव लड़ने से कांग्रेस पार्टी रोक थोड़ी सकती है, क्योंकि यह अधिकार कांग्रेस ने ही दिया है कि पॉलिटिकल पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा जाए. यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि सभी राजनीतिक पार्टियों को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भागीदारी करने का मौका मिलता है. लेकिन उत्तराखंड में दो ही पार्टियां भाजपा और कांग्रेस हैं, जिनके बीच जंग होती है, जबकि यहां तीसरे दल का कोई रोल नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ सकती है, जिसका कांग्रेस स्वागत करती है.

धस्माना ने भाजपा की वर्तमान सरकार को जनविरोधी सरकार बताते हुए कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इस राज्य में अवस्थापना, विकास विश्वविद्यालय, सड़कें, इंडस्ट्री, रोजगार सभी कांग्रेस की देन रही है. क्योंकि, कांग्रेस ने 2002 से 2007 तक शिक्षा विभाग में 50 हजार नियुक्तियां करके क्रांतिकारी कदम उठाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.