देहरादून: देश में लड़कियों की शादी की उम्र को 18 से 21 करने पर जहां बीजेपी की वरिष्ठ नेता दीप्ति रावत ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शिल्पी अरोड़ा (Congress leader Shilpi Arora) ने कहा है कि भाजपा केवल और केवल इस तरह के मुद्दों को इस वक्त सामने कर रही है, जो कि लोगों की भावनाओं से जुड़े हुए हैं.
शिल्पी अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी इस वक्त महंगाई, बेरोजगारी पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. यही वजह है कि इस तरह के बेबुनियाद विषयों पर भाजपा निर्णय ले रही है. शिल्पी अरोड़ा ने भाजपा से सवाल किया है कि आखिर शादी की इस उम्र से कहां पर क्या कुछ दुष्प्रभाव पड़ा था. क्या इसका कोई आंकड़ा भाजपा के पास मौजूद है ? कितनी लड़कियों की जबरन शादी करवाई गई ? क्या इस बात का कोई आंकड़ा भाजपा के पास है?
शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि जब देश के संविधान में 18 वर्ष की आयु में व्यक्ति मतदान कर देश का भविष्य तय कर सकता है, तो वह अपना जीवनसाथी चुन कर भी अपने भविष्य चयन कर सकता है. शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि इस मुद्दे में कोई दम नहीं है और यह केवल और केवल एक चुनावी स्टंट है. चुनाव जीतने के लिए भाजपा को इस वक्त कुछ असल मुद्दों पर भी बात कर लेनी चाहिए.
पढ़ें- हरदा के हाथों में कमान से बदलेंगे टिकटों के समीकरण, अधिकतर सीटों पर हरीश गुट रहेगा हावी
बता दें, दो दिन पहले देहरादून में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की वरिष्ठ नेता दीप्ति रावत (Senior BJP leader Deepti Rawat) ने कई महिलाओं और लड़कियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आभार व्यक्त करते हुए लड़कियों की शादी की उम्र को 18 से 21 करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है. इसे कांग्रेस ने केवल असल मुद्दों से भटकाने वाला चुनावी स्टंट बताया है.