मसूरी: प्रदेश में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर कांग्रेस ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला है. मसूरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महांमत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चल रही इस सरकार ने साढ़े तीन सालों में कोई विकास नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जब साढे़ तीन सालों के विकास का जवाब मांग रही है तो बीजेपी विधायकों के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है. बीजेपी के विधायक और मंत्री अब तो खुद इस बात को कह रहे हैं कि सरकार काम नहीं कर पा रही है. बीजेपी के पास 57 विधायक है, अगर ये आंकड़ा थोड़ा कम होता तो आज प्रदेश का नजारा कुछ और होता. बीजेपी की सरकार में परिवर्तन की लहर शुरू हो गई है और जल्द सरकार में परिवर्तन होगा.
पढ़ें- विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 60 जरूरतमंदों को बांटे चेक
मनमोहन सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. बीजेपी की करनी और कथनी में जमीन-आसमान का फर्क है. साढ़े तीन सालों में इस सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. प्रदेश की विकास दर बड़ी तेजी के साथ गिर रही है. बीजेपी विधायक खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज हैं. विधायकों का एक गुट लगातार मुख्यमंत्री को बदलने की मांग कर रहा है. दिल्ली दरबार में विधायक अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं.