ETV Bharat / state

हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा, बेरोजगारी को लेकर सरकार पर साधा जमकर निशाना

Harish Rawat targeted Uttarakhand government प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ और सरकारी विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और जमकर निशाना भी साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 5:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के नेतृत्व ने कांग्रेसियों ने आज शनिवार 6 जनवरी को देहरादून में बेरोजगारी को लेकर पद यात्रा निकाली. इस दौरान हरीश रावत और उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा.

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड समेत पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार रिक्त पदों को भी नहीं भर रही है, इस विलंब के विरोध में उन्होंने यह पदयात्रा सरकार को जगाने के लिए निकाली है. भारत में लगातार बेरोजगारी दर बढ़ रही है और भारत में सबसे ज्यादा बुरा हाल उत्तराखंड का है.

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में 93 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन बीते 7 सालों में सरकारी विभागों में भर्तियों के नाम पर सिर्फ नाटक किया जा रहा है, मगर भर्तियों नहीं की जा रही है. हरीश रावत का आरोप है कि बीते कुछ सालों में सरकार ने जो भर्तिया निकाली भी है, उन्हें भी किसी न किसी बहाने से टाल दिया जा रहा है.
पढ़ें- राजनाथ ने किया पतंजलि योगपीठ गुरुकुलम और आचार्यकुलम का शिलान्यास, रामदेव ने बताया शिक्षा क्रांति

हरीश रावत ने कहा कि अभीतक जो परीक्षाएं आयोजित हुई, उनके भी परीणाम घोषित नहीं किए गए है. इससे सरकार का नौजवान विरोधी चेहरा उजागर होता है. हरीश रावत का कहना है कि सिडकुल समेत अन्य जगहों पर 700 से अधिक इकाइयां बंद पड़ी हुई है. उन्होंने सरकार को रोजगार, नौजवान, महिला, कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग और किसान विरोधी सरकार बताया है.

हरीश रावत का कहना है कि उन्होंने पदयात्रा के जरिए सांकेतिक प्रयास करते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया. इधर बढ़ती बेरोजगारी को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है और सरकार को नौजवान विरोधी सरकार बताया है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के नेतृत्व ने कांग्रेसियों ने आज शनिवार 6 जनवरी को देहरादून में बेरोजगारी को लेकर पद यात्रा निकाली. इस दौरान हरीश रावत और उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा.

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड समेत पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार रिक्त पदों को भी नहीं भर रही है, इस विलंब के विरोध में उन्होंने यह पदयात्रा सरकार को जगाने के लिए निकाली है. भारत में लगातार बेरोजगारी दर बढ़ रही है और भारत में सबसे ज्यादा बुरा हाल उत्तराखंड का है.

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में 93 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन बीते 7 सालों में सरकारी विभागों में भर्तियों के नाम पर सिर्फ नाटक किया जा रहा है, मगर भर्तियों नहीं की जा रही है. हरीश रावत का आरोप है कि बीते कुछ सालों में सरकार ने जो भर्तिया निकाली भी है, उन्हें भी किसी न किसी बहाने से टाल दिया जा रहा है.
पढ़ें- राजनाथ ने किया पतंजलि योगपीठ गुरुकुलम और आचार्यकुलम का शिलान्यास, रामदेव ने बताया शिक्षा क्रांति

हरीश रावत ने कहा कि अभीतक जो परीक्षाएं आयोजित हुई, उनके भी परीणाम घोषित नहीं किए गए है. इससे सरकार का नौजवान विरोधी चेहरा उजागर होता है. हरीश रावत का कहना है कि सिडकुल समेत अन्य जगहों पर 700 से अधिक इकाइयां बंद पड़ी हुई है. उन्होंने सरकार को रोजगार, नौजवान, महिला, कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग और किसान विरोधी सरकार बताया है.

हरीश रावत का कहना है कि उन्होंने पदयात्रा के जरिए सांकेतिक प्रयास करते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया. इधर बढ़ती बेरोजगारी को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है और सरकार को नौजवान विरोधी सरकार बताया है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

Last Updated : Jan 6, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.