देहरादून: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से ठीक एक दिन पहले 18 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरी-केदार के दर्शन करने आ रहे हैं. इस बात की पुष्टि होते ही जहां सरकारी अमला तैयारियों में जुट गया है तो वहीं अपने 'शब्दभेदी बाणों' के साथ कांग्रेस भी हमले को तैयार है. शुरुआत की है कांग्रेस महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने. सोशल मीडिया के जरिये जोरदार तंज कसते हुये रावत ने कहा है कि पीएम मोदी प्रायश्चित करने केदारनाथ धाम जा रहे हैं.
ट्वीट करते हुये रावत ने लिखा है कि, नरेंद्र मोदी 18 मई को प्रायश्चित करने भगवान केदारधाम जायेंगे. चुनाव में दिवंगत महापुरुषों व शहीदों को दी गई गालियों, भाषणों से फैलाये गये विद्वेष और असहिष्णुता, जनता जनार्दन से बोले गये झूठ, चुनावों में सत्ता व धन का भयानक दुरुपयोग, किस-किस पाप का प्रायश्चित करने केदारधाम जा रहे हैं नरेंद्र मोदी जी?
-
18 मई को भगवान केदारधाम जायेंगे श्री @narendramodi, प्रायश्चित करने!!
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चुनाव में दिवंगत महापुरुषों व शहीदों को दी गई गालियों, भाषणों से फैलाये गये विद्वेष और असहिष्णुता, जनता जनार्दन से बोले गये झूठ, चुनावों में सत्ता व धन का भयानक दुरुपयोग, किस-किस पाप का प्रायश्चित करने pic.twitter.com/Xqmime1zjk
">18 मई को भगवान केदारधाम जायेंगे श्री @narendramodi, प्रायश्चित करने!!
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 15, 2019
चुनाव में दिवंगत महापुरुषों व शहीदों को दी गई गालियों, भाषणों से फैलाये गये विद्वेष और असहिष्णुता, जनता जनार्दन से बोले गये झूठ, चुनावों में सत्ता व धन का भयानक दुरुपयोग, किस-किस पाप का प्रायश्चित करने pic.twitter.com/Xqmime1zjk18 मई को भगवान केदारधाम जायेंगे श्री @narendramodi, प्रायश्चित करने!!
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 15, 2019
चुनाव में दिवंगत महापुरुषों व शहीदों को दी गई गालियों, भाषणों से फैलाये गये विद्वेष और असहिष्णुता, जनता जनार्दन से बोले गये झूठ, चुनावों में सत्ता व धन का भयानक दुरुपयोग, किस-किस पाप का प्रायश्चित करने pic.twitter.com/Xqmime1zjk
पढ़ें- जीत का आशीर्वाद लेने 18 मई को बदरी-केदारनाथ धाम आएंगे PM मोदी
आगे रावत ने लिखा है कि, मोदी जी, आपने तो केदारनाथ को लेकर भी झूठ बोला है. आप तो भगवान केदार की जटाओं से निकली गंगा के भी अपराधी हैं. आज गंगा सबसे अधिक मैली है. भगवान शंकर आपको माफ नहीं करेंगे.
गौर हो कि हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो हर मुद्दे पर रोजाना अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं. जब चुनाव के आखिरी चरण से पहले मोदी केदारनाथ आ रहे हैं तो ऐसे में हरीश रावत अपने विचार व्यक्त न करते, ऐसा कैसे हो सकता था. मोदी के केदारनाथ दौरे को उनका प्रायश्चित बताकर हरीश रावत ने करारा तंज कसा है.
पढ़ें- एकता का प्रतीक है पिरान कलियर, यहां पर सभी धर्मों के लोग करते हैं रोजा इफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आएंगे. PM का ये दौरा लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान से पहले 18 मई को होगा. इस दौरान मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे.