देहरादून: बढ़ती महंगाई और बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन में सांकेतिक उपवास रखा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना समेत तमाम नेताओं ने एक घंटे का सांकेतिक उपवास रखकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज एक दिवसीय उपवास रखा.
ये भी पढ़ें: CABINET DECISION: 2 किलो चीनी देने के फैसले पर कांग्रेस भड़की, बताया भद्दा मजाक
राज्य में बदहाल स्वास्थ्य और बढ़ती महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास पर बैठे. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, उससे आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं, आम जनमानस की जरूरत की सभी चीजें महंगी होती जा रही है.
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार कोरोना और ब्लैक फंगस को समय रहते नहीं रोक पाई और ना ही महंगाई पर लगाम लगा पाई है. सरकार बनने से पहले बीजेपी ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन महंगाई अपने चरम पर है. सरकार बढ़ती महंगाई, कोरोना और ब्लैक फंगस की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हुई है. एक तरफ आम जनता कोरोना और ब्लैक फंगस से जंग लड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ महंगाई से त्रस्त है.
ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस संकट पर कांग्रेस ने केन्द्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
महंगाई और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय उपवास रखा. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लगातार महंगाई बढ़ रही है. डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी चीज खरीदने के लिए दोगुने दाम देने पड़ रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कालाबाजारी के चलते सभी चीजें महंगी हो गई है, जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. महामारी की दूसरी लहर में भी केंद्र से लेकर राज्य सरकार आम लोगों का उत्पीड़न करने पर तुली है. जिस वजह से लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है. वहीं, काशीपुर, विकासनगर में भी कांग्रेसियों ने सांकेतिक उपवास रखा.