ETV Bharat / state

कांग्रेस ने विधायक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर विरोध जताया, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने विधायक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप है.

जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर विरोध जताया
जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर विरोध जताया
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 7:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अगुवाई में राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात में कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक फुरकान अहमद और पार्टी के दूसरे कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान ज्ञापन के जरिए प्रतिनिधि मंडल में गुजरात में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.

पढ़ें: पौड़ी में जंगल की आग हुई बेकाबू, गांवों तक पहुंची वनाग्नि, प्रशासन मॉकड्रिल में मस्त

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि लोकतंत्र में नागरिकों को अभिव्यक्ति की आजादी होती है. लेकिन केवल एक ट्वीट पर गुजरात कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम में गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्ञापन में कहा गया कि यह सत्ता का दुरुपयोग है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यदि राजनेताओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरोध में बयान देने पर गिरफ्तार किया जाएगा तो जेलों की संख्या कम पड़ जाएगी. इस दौरान राज्यपाल से आग्रह किया गया कि सविधान और लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिग्नेश की रिहाई के लिए केंद्र सरकार को दबाव डाला जाए.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अगुवाई में राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात में कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक फुरकान अहमद और पार्टी के दूसरे कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान ज्ञापन के जरिए प्रतिनिधि मंडल में गुजरात में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.

पढ़ें: पौड़ी में जंगल की आग हुई बेकाबू, गांवों तक पहुंची वनाग्नि, प्रशासन मॉकड्रिल में मस्त

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि लोकतंत्र में नागरिकों को अभिव्यक्ति की आजादी होती है. लेकिन केवल एक ट्वीट पर गुजरात कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम में गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्ञापन में कहा गया कि यह सत्ता का दुरुपयोग है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यदि राजनेताओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरोध में बयान देने पर गिरफ्तार किया जाएगा तो जेलों की संख्या कम पड़ जाएगी. इस दौरान राज्यपाल से आग्रह किया गया कि सविधान और लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिग्नेश की रिहाई के लिए केंद्र सरकार को दबाव डाला जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.