ETV Bharat / state

आपदा से हुए नुकसान का आकलन करेगी कांग्रेस, बनाई पांच सदस्यीय कमेटी - rain damage in uttarakhand

कांग्रेस ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में नुकसान के आकलन के लिए एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी में 5 सदस्यों को शामिल किया गया है. जिसमें गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, करण माहरा, गोविंद सिंह कुंजवाल और संजीव आर्य शामिल हैं.

congress-formed-a-committee-to-assess-the-damage-caused-by-the-disaster-in-uttarakhand
आपदा से हुए नुकसान के आकलन के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आपदा से अब तक राज्य को भारी नुकसान पहुंचा चुका है. इससे न केवल वित्तीय नुकसान हुआ है बल्कि कई लोगों ने इस आपदा में अपनी जान भी गंवाई है. इसी स्थिति को देखते हुए सरकार अपने स्तर पर सभी प्रयास कर रही है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने भी एक कमेटी गठित कर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने का फैसला लिया है. 5 सदस्यीय इस कमेटी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे.

उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में आई आसमानी आफत में अब तक 64 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है. इस आपदा से उत्तराखंड में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य में नुकसान का जायजा लेने के लिए अब कांग्रेस ने 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी 3 दिनों तक आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर आपदा से हुए नुकसान का आकलन करेगी. यही नहीं कमेटी की तरफ से तमाम क्षेत्रों में हुए नुकसान का एक लिखित खाका भी तैयार किया जाएगा. जिसे राज्य सरकार को सौंपा जाएगा.

कांग्रेस करेगी नुकसान का आकलन

पढ़ें- लखमा पास पर SDRF को दिखे 5 शव, 11 लापता ट्रैकर्स के लिए चल रहा है रेस्क्यू

इस कमेटी के जरिए कांग्रेस प्रदेश में आम लोगों की मदद करने की बात कह रही है. उधर कांग्रेस की मानें तो 5 सदस्यीय कमेटी राज्य में तमाम क्षेत्रों में हुए नुकसान को पार्टी स्तर पर कैसे लोगों को राहत दी जा सकती है इसे लेकर भी विचार करेगी. 5 सदस्यीय कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, करण माहरा, गोविंद सिंह कुंजवाल और संजीव आर्य शामिल हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में आपदा से अब तक राज्य को भारी नुकसान पहुंचा चुका है. इससे न केवल वित्तीय नुकसान हुआ है बल्कि कई लोगों ने इस आपदा में अपनी जान भी गंवाई है. इसी स्थिति को देखते हुए सरकार अपने स्तर पर सभी प्रयास कर रही है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने भी एक कमेटी गठित कर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने का फैसला लिया है. 5 सदस्यीय इस कमेटी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे.

उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में आई आसमानी आफत में अब तक 64 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है. इस आपदा से उत्तराखंड में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य में नुकसान का जायजा लेने के लिए अब कांग्रेस ने 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी 3 दिनों तक आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर आपदा से हुए नुकसान का आकलन करेगी. यही नहीं कमेटी की तरफ से तमाम क्षेत्रों में हुए नुकसान का एक लिखित खाका भी तैयार किया जाएगा. जिसे राज्य सरकार को सौंपा जाएगा.

कांग्रेस करेगी नुकसान का आकलन

पढ़ें- लखमा पास पर SDRF को दिखे 5 शव, 11 लापता ट्रैकर्स के लिए चल रहा है रेस्क्यू

इस कमेटी के जरिए कांग्रेस प्रदेश में आम लोगों की मदद करने की बात कह रही है. उधर कांग्रेस की मानें तो 5 सदस्यीय कमेटी राज्य में तमाम क्षेत्रों में हुए नुकसान को पार्टी स्तर पर कैसे लोगों को राहत दी जा सकती है इसे लेकर भी विचार करेगी. 5 सदस्यीय कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, करण माहरा, गोविंद सिंह कुंजवाल और संजीव आर्य शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.