ETV Bharat / state

सोनिया और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस मुखर, बाबा रामदेव के खिलाफ दी तहरीर

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 4:44 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 5:16 PM IST

योग गुरु बाबा रामदेव के यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दिए बयान पर कांग्रेसियों ने बाबा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा रामदेव समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की आड़ में रहकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

congress filed complaint against baba ramdev

देहरादूनः यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर किए गए अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ तहरीर दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव इस तरह के बयानबाजी करना बंद करें.

कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव के खिलाफ दी तहरीर.

गौर हो कि, बीते दिनों नोएडा स्थित एक संस्थान में बाबा रामदेव ने एक बयान देते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी. उनके इस बयान के बाद ही कांग्रेसियों में आक्रोश फैल गया था. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी ने बाबा का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज भी कराया था.

ये भी पढ़ेंः सीएम रावत- आपदाग्रस्त इलाकों के लोगों को किया जाएगा प्रशिक्षित

वहीं, आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक हफ्ते पहले मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था. जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव को सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की थी, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बाबा रामदेव ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने बाबा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी.

इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा रामदेव समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. अपने प्रोडक्ट को बेचने के नाम पर अन्ना हजारे के नाम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की आड़ में रहकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः AIIMS निदेशक से मिले सतपाल महाराज, केंद्र सरकार से मांगा 1000 बेड के अस्पताल का बजट

साथ ही कहा कि बाबा रामदेव इस तरह की बयानबाजी करना बंद कर दें. इससे पहले भी बाबा रामदेव ने एक विवादित बयान दिया था. ऐसे में उनके पास कोई सबूत है तो वो जनता के सामने इसे सार्वजनिक करें.

देहरादूनः यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर किए गए अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ तहरीर दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव इस तरह के बयानबाजी करना बंद करें.

कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव के खिलाफ दी तहरीर.

गौर हो कि, बीते दिनों नोएडा स्थित एक संस्थान में बाबा रामदेव ने एक बयान देते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी. उनके इस बयान के बाद ही कांग्रेसियों में आक्रोश फैल गया था. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी ने बाबा का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज भी कराया था.

ये भी पढ़ेंः सीएम रावत- आपदाग्रस्त इलाकों के लोगों को किया जाएगा प्रशिक्षित

वहीं, आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक हफ्ते पहले मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था. जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव को सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की थी, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बाबा रामदेव ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने बाबा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी.

इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा रामदेव समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. अपने प्रोडक्ट को बेचने के नाम पर अन्ना हजारे के नाम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की आड़ में रहकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः AIIMS निदेशक से मिले सतपाल महाराज, केंद्र सरकार से मांगा 1000 बेड के अस्पताल का बजट

साथ ही कहा कि बाबा रामदेव इस तरह की बयानबाजी करना बंद कर दें. इससे पहले भी बाबा रामदेव ने एक विवादित बयान दिया था. ऐसे में उनके पास कोई सबूत है तो वो जनता के सामने इसे सार्वजनिक करें.

Intro:यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ थाना कोतवाली जाकर तहरीर दी।

नोट- महानगर अध्यक्ष लालचंद की बाइट और विजुअल कृपया मेल से उठाने का कष्ट करें।


Body: बाबा रामदेव से आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा रामदेव ने जिस प्रकार से सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी, उसके विरोध में 1 सप्ताह पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था और बाबा रामदेव से सार्वजनिक माफी मांगे जाने की मांग करी थी लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी बाबा रामदेव ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी। अब उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने कोतवाली में तहरीर दी है। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से बाबा रामदेव समाज को बांट रहे हैं और कभी प्रोडक्ट बेचने के नाम पर अन्ना हजारे के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। उसे देखकर लगता है कि अब भाजपा की आड़ में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस में बाबा रामदेव पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी बाबा रामदेव बंद कर दें। इससे पूर्व बाबा रामदेव ने एक बयान यह दिया था कि अमित शाह को सोनिया गांधी जेल में मरवाना चाहती थी यदि बाबा रामदेव पर इससे जुड़े कोई सबूत हैं तो वह जनता के सामने सार्वजनिक करें वरना कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ जंग को आगे भी लड़ती रहेगी ।
बाइट लालचंद शर्मा महानगर अध्यक्ष कांग्रेस


Conclusion: दरअसल कुछ दिनों पूर्व नोएडा स्थित एक संस्थान में पहुंचे बाबा रामदेव ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जब अमित शाह जेल में बंद थे तो उस दौरान सोनिया गांधी उन्हें मरवाने की कोशिश की थी। बाबा रामदेव के इस बयान के विरोध में उत्तराखंड में भी पुतला दहन करके कांग्रेस पार्टी ने अपना विरोध दर्ज कराया था और बाबा रामदेव से सार्वजनिक माफी मांगे जाने की मांग करी थी।
Last Updated : Oct 4, 2019, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.