ETV Bharat / state

कांग्रेस ने सरकार से किसानों के लिए लॉकडाउन के बीच की ढील देने की मांग की - देहरादून न्यूज

लॉकडाउन का असर किसानों पर दिख रहा है. फसल कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिस वजह से फसल खेतों में ही बर्बाद हो रही है.

Pritam Singh
प्रीतम सिंह
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर काफी परेशान हैं. लॉकडाउन का असर किसानों पर साफ दिख रहा है. किसानों को फसल कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं जिस वजह से फसल खेतों में ही बर्बाद हो रही है. प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार से खेतों में तैयार खड़ी फसल को काटने के लिए किसानों को लॉकडाउन में ढील देने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि रबी की फसलें तैयार हैं, मगर लॉकडाउन की वजह से मजदूर नहीं मिल रहें हैं. जिस वजह से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार मनरेगा के मजदूरों को फसल कटाई में सहयोग दे.

प्रीतम सिंह ने किसानों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का भी राज्य सरकार को सुझाव दिया. इसके अलावा किसी उपकरणों और दवाइयों से जीएसटी हटाने लॉकडाउन के दौरान कृषि मंडियों को खोले जाने और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाये जाने के अलावा गन्ना किसानों के तत्काल भुगतान किए जाने की भी मांग की है.

पढ़ें: LOCKDOWN के बीच SP ने गाना गाकर लोगों को किया जागरूक, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

बता दें कि, पंजाब समेत महाराष्ट्र और अन्य राज्यों ने भी खेतों में तैयार खड़ी रबी की फसलों की कटाई को लेकर चिंता जताई है. लॉकडाउन की परिस्थितियों में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने भी सरकार से मैदानी जिलों में खड़ी रबी की फसलों की कटाई के लिए किसानों को ढील देने के साथ ही गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की भी मांग की है.

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर काफी परेशान हैं. लॉकडाउन का असर किसानों पर साफ दिख रहा है. किसानों को फसल कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं जिस वजह से फसल खेतों में ही बर्बाद हो रही है. प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार से खेतों में तैयार खड़ी फसल को काटने के लिए किसानों को लॉकडाउन में ढील देने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि रबी की फसलें तैयार हैं, मगर लॉकडाउन की वजह से मजदूर नहीं मिल रहें हैं. जिस वजह से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार मनरेगा के मजदूरों को फसल कटाई में सहयोग दे.

प्रीतम सिंह ने किसानों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का भी राज्य सरकार को सुझाव दिया. इसके अलावा किसी उपकरणों और दवाइयों से जीएसटी हटाने लॉकडाउन के दौरान कृषि मंडियों को खोले जाने और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाये जाने के अलावा गन्ना किसानों के तत्काल भुगतान किए जाने की भी मांग की है.

पढ़ें: LOCKDOWN के बीच SP ने गाना गाकर लोगों को किया जागरूक, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

बता दें कि, पंजाब समेत महाराष्ट्र और अन्य राज्यों ने भी खेतों में तैयार खड़ी रबी की फसलों की कटाई को लेकर चिंता जताई है. लॉकडाउन की परिस्थितियों में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने भी सरकार से मैदानी जिलों में खड़ी रबी की फसलों की कटाई के लिए किसानों को ढील देने के साथ ही गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की भी मांग की है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.