ETV Bharat / state

'किसानों के नरसंहार पर माफी मांगे पीएम मोदी, ब्रिटिश शासन में होती थी ऐसी क्रूरता' - PM Modi to apologize for massacre of farmers

लखीमपुर में हुए किसानों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्थल पर काली पट्टी बांध कर मौन व्रत रखा.

congress-demands-pm-modi-to-apologize
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:45 PM IST

ऋषिकेश: लखीमपुर खीरी में किसानों के हुए नरसंहार को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. लखीमपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को माफी मांगने को कहा है. वहीं, इसके विरोध में कांग्रेसियों ने त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्थल पर काली पट्टी बांध कर मौन व्रत रखा.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता की सुध नहीं लेते और जब कोई पीड़ितों से मिलने जाता है, तो उनको गिरफ्तार कर रोकने का काम करते हैं. जहां एक ओर देश का किसान कई महीनों से आंदोलनरत है. वहीं, लखीमपुर खीरी में किसानों को केंद्रीय राज्यमंत्री का पुत्र गाड़ी से कुचलता है. प्रधानमंत्री मोदी ने लखीमपुर में हुई किसानों की मौत को लेकर कोई ठोस कार्रवाई के लिए कदम नहीं उठाया. न ही इस नरसंहार पर माफी मांगी, यह बेहद शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें: PM का उत्तराखंड दौरा: सैनिक कार्ड खेलना नहीं भूले मोदी, जानें क्या-क्या बोले

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा की हम घोर निंदा करते हैं. साथ ही मांग करते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के किसानों से माफी मांगे. मंत्री को बर्खास्त कर उनके कातिल बेटे व उनके साथियों को फांसी पर लटकाने का काम करें. जिसके लिये आज कांग्रेस नेताओं ने अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के स्थल पर मौन रखकर अपना विरोध जताया है.

कांग्रेस महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय और सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की नृशंस हत्या करने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री के पुत्र को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इस कृत्य के लिए नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगे. आज वह इस पाप का प्रायश्चित करें, क्योंकि वो ऋषिकेश में मां गंगा के तट पर हैं.

उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि पीएम ने आज भी किसानों के हत्यारे के पिता से इस्तीफा नहीं लिया. इसका हम घोर विरोध करते हैं. सुधीर राय ने कहा कि भाजपा का यह कृत्य ब्रिटिश शासन में हुई क्रूरता की याद दिलाता है.

ऋषिकेश: लखीमपुर खीरी में किसानों के हुए नरसंहार को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. लखीमपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को माफी मांगने को कहा है. वहीं, इसके विरोध में कांग्रेसियों ने त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्थल पर काली पट्टी बांध कर मौन व्रत रखा.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता की सुध नहीं लेते और जब कोई पीड़ितों से मिलने जाता है, तो उनको गिरफ्तार कर रोकने का काम करते हैं. जहां एक ओर देश का किसान कई महीनों से आंदोलनरत है. वहीं, लखीमपुर खीरी में किसानों को केंद्रीय राज्यमंत्री का पुत्र गाड़ी से कुचलता है. प्रधानमंत्री मोदी ने लखीमपुर में हुई किसानों की मौत को लेकर कोई ठोस कार्रवाई के लिए कदम नहीं उठाया. न ही इस नरसंहार पर माफी मांगी, यह बेहद शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें: PM का उत्तराखंड दौरा: सैनिक कार्ड खेलना नहीं भूले मोदी, जानें क्या-क्या बोले

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा की हम घोर निंदा करते हैं. साथ ही मांग करते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के किसानों से माफी मांगे. मंत्री को बर्खास्त कर उनके कातिल बेटे व उनके साथियों को फांसी पर लटकाने का काम करें. जिसके लिये आज कांग्रेस नेताओं ने अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के स्थल पर मौन रखकर अपना विरोध जताया है.

कांग्रेस महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय और सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की नृशंस हत्या करने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री के पुत्र को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इस कृत्य के लिए नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगे. आज वह इस पाप का प्रायश्चित करें, क्योंकि वो ऋषिकेश में मां गंगा के तट पर हैं.

उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि पीएम ने आज भी किसानों के हत्यारे के पिता से इस्तीफा नहीं लिया. इसका हम घोर विरोध करते हैं. सुधीर राय ने कहा कि भाजपा का यह कृत्य ब्रिटिश शासन में हुई क्रूरता की याद दिलाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.