देहरादून: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा. साथ ही सूर्यकांत धस्माना ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर. के. पांडे को ज्ञापन भी सौंपा.
बता दें कि डेंगू के बढ़ते मामलों से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अवकाश होने के बावजूद डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर. के. पांडे के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया.
वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि देहरादून, हल्द्वानी, कोटद्वार, ऋषिकेश जैसे कई शहरों में डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों से जनता बेहाल है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन मामलों को लेकर उदासीन बना हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में हर साल डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू ,टाइफाइड जैसी अन्य घातक बीमारियां पांव पसार लेती हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूर्व में बीमारियों को लेकर कोई बैठक नहीं करता है.
साथ ही कहा कि बीते 1 महीने में देहरादून में ही 4 दर्जन से अधिक लोगों की मौत डेंगू के कारण हुई है. जिसके चलते पूरे देहरादून में दहशत का माहौल है. ऐसे में निजी अस्पताल लाभ उठाते हुए लोगों के महंगे टेस्ट कर रहे हैं. वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाम नहीं लगाई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलनात्मक रुख अख्तियार कर लेगी.
ये भी पढ़े: पितृपक्ष: तर्पण के लिए आइये हरिद्वार, मिटेंगे पितृ दोष और मिलेगा आशीर्वाद
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दावा किया है कि समूचे देहरादून में करीब दस हजार से अधिक लोग डेंगू से ग्रसित हुए हैं. जबकि 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू के बढ़ते मामलों से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अवकाश होने के बावजूद डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर. के. पांडे के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया.