ETV Bharat / state

डेंगू पर सियासत, स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय में कांग्रेस ने रखा सांकेतिक उपवास

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा.

डेंगू को लेकर डीजी हेल्थ कार्यालय में कांग्रेस का सांकेतिक उपवास.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 5:40 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा. साथ ही सूर्यकांत धस्माना ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर. के. पांडे को ज्ञापन भी सौंपा.

बता दें कि डेंगू के बढ़ते मामलों से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अवकाश होने के बावजूद डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर. के. पांडे के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया.

डेंगू को लेकर डीजी हेल्थ कार्यालय में कांग्रेस का सांकेतिक उपवास.

वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि देहरादून, हल्द्वानी, कोटद्वार, ऋषिकेश जैसे कई शहरों में डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों से जनता बेहाल है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन मामलों को लेकर उदासीन बना हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में हर साल डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू ,टाइफाइड जैसी अन्य घातक बीमारियां पांव पसार लेती हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूर्व में बीमारियों को लेकर कोई बैठक नहीं करता है.

साथ ही कहा कि बीते 1 महीने में देहरादून में ही 4 दर्जन से अधिक लोगों की मौत डेंगू के कारण हुई है. जिसके चलते पूरे देहरादून में दहशत का माहौल है. ऐसे में निजी अस्पताल लाभ उठाते हुए लोगों के महंगे टेस्ट कर रहे हैं. वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाम नहीं लगाई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलनात्मक रुख अख्तियार कर लेगी.

ये भी पढ़े: पितृपक्ष: तर्पण के लिए आइये हरिद्वार, मिटेंगे पितृ दोष और मिलेगा आशीर्वाद

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दावा किया है कि समूचे देहरादून में करीब दस हजार से अधिक लोग डेंगू से ग्रसित हुए हैं. जबकि 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू के बढ़ते मामलों से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अवकाश होने के बावजूद डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर. के. पांडे के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया.

देहरादून: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा. साथ ही सूर्यकांत धस्माना ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर. के. पांडे को ज्ञापन भी सौंपा.

बता दें कि डेंगू के बढ़ते मामलों से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अवकाश होने के बावजूद डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर. के. पांडे के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया.

डेंगू को लेकर डीजी हेल्थ कार्यालय में कांग्रेस का सांकेतिक उपवास.

वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि देहरादून, हल्द्वानी, कोटद्वार, ऋषिकेश जैसे कई शहरों में डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों से जनता बेहाल है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन मामलों को लेकर उदासीन बना हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में हर साल डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू ,टाइफाइड जैसी अन्य घातक बीमारियां पांव पसार लेती हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूर्व में बीमारियों को लेकर कोई बैठक नहीं करता है.

साथ ही कहा कि बीते 1 महीने में देहरादून में ही 4 दर्जन से अधिक लोगों की मौत डेंगू के कारण हुई है. जिसके चलते पूरे देहरादून में दहशत का माहौल है. ऐसे में निजी अस्पताल लाभ उठाते हुए लोगों के महंगे टेस्ट कर रहे हैं. वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाम नहीं लगाई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलनात्मक रुख अख्तियार कर लेगी.

ये भी पढ़े: पितृपक्ष: तर्पण के लिए आइये हरिद्वार, मिटेंगे पितृ दोष और मिलेगा आशीर्वाद

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दावा किया है कि समूचे देहरादून में करीब दस हजार से अधिक लोग डेंगू से ग्रसित हुए हैं. जबकि 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू के बढ़ते मामलों से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अवकाश होने के बावजूद डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर. के. पांडे के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया.

Intro:प्रदेश में लगातार डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रमक हो गई है इसी क्रम में आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में डीजी हेल्थ कार्यालय जाकर सांकेतिक उपवास रखा हालांकि आज छुट्टी की वजह से डीजी हेल्थ कार्यालय बंद था स्थिति को भागते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ आर के पांडे कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया ।Body:वहीं सूर्यकांत धस्माना ने डीजी हेल्थ डॉक्टर आर के पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत हल्द्वानी कोटद्वार ऋषिकेश सहित अनेकों शहरों में डेंगू के प्रकोप व अन्य संक्रामक बीमारियां जैसे टाइफाइड वायरल बुखार से बेहाल जनता बीमार पड़ी हुई है और इस मामले में स्वास्थ्य विभाग उदासीन बना हुआ है उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम की विदाई के समय हर वर्ष डेंगू चिकनगुनिया स्वाइन फ्लू टाइफाइड जैसी अन्य घातक बीमारियां पांव पसार लेती हैं लेकिन स्वास्थ विभाग बीमारियों से पूर्व ना ही कोई बैठक आयोजित करता है और ना ही बीमारी के प्रति गंभीर नजर आ रहा है। बीते 1 महीने में देहरादून में ही 4 दर्जन से अधिक लोगों की मौत डेंगू के कारण से हुई है उससे पूरे देहरादून मैं दहशत का माहौल बना हुआ है। दूसरी ओर डेंगू का इलाज करवा रहे मरीजों को शहर भर के निजी अस्पताल लाभ उठाते हुए महंगे टेस्ट करवा रहे हैं। यदि शीघ्र ही डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाम नहीं लगाई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन आत्मक रुख अख्तियार कर लेगी।Conclusion:गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दावा किया है कि समूचे देहरादून में करीब दस हजार से अधिक लोग डेंगू से ग्रसित हुए हैं जबकि 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। डेंगू के बढ़ते मामलों से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अवकाश होने के बावजूद डीजी हेल्थ कार्यालय में सांकेतिक उपवास रखा और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ आर के पांडे के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.