देहरादून: प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतीम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा को निरस्त करने कि मांग की. साथ ही परीक्षा में हुई धांधली के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है.
बता दें कि प्रदेश में बीती 16 फरवरी को फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा में धांधली के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में आक्रोश है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली सरकार के कार्यकाल में रोज नए घोटाले सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बीते तीन सालों में पहली बार भर्ती प्रक्रिया में जिस तरह से धांधली सामने आई है उससे सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया कि परीक्षा में नकल माफिया द्वारा धांधली के लिए अभ्यर्थियों से पांच से आठ लाख रुपये वसूल किए गए हैं. ऐसे में विपक्ष चुप बैठने वाला नहीं है. वहीं, मामले में अगर जरूरत पड़ी तो विपक्ष सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करने को तैयार है.
ये भी पढ़ें: कोटद्वारः मेयर हेमलता पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, ये है वजह
कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा मामले में सोशल मीडिया पर ओएमआर शीट वायरल की गई है. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए.