देहरादून: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके जश्न मनाया है. साथ ही कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने फैसले को ऐतिहासिक दिन बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस की हार करार दिया.
केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का कर रही दुरुपयोग: करन माहरा ने कहा कि घृणा से आज मोहब्बत की जीत हुई है और न्यायालय पर लोगों का विश्वास और बढ़ गया है. इस फैसले से उन सभी साथियों को खुशी हुई है, जो लोकतंत्र पर विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है ,लेकिन विपक्ष जनता की आवाज उठाता रहेगा. सरकार में बैठे लोग जिस तरीके से डिक्टेटरशिप चलाते हुए विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए आज सबक का दिन है. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजेस की बेंच ने आज जो फैसला लिया है वह निश्चित रूप से स्वागत योग्य है.
24 घंटे के अंदर समाप्त कर दी गई थी सदस्यता: उन्होंने कहा कि यह कोई हीनियस क्राइम नहीं था. जिसमें सजा दी जाए, निचली अदालत का फैसला आते ही राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे के अंदर समाप्त कर दी गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बावजूद लोकसभा स्पीकर यह बयान दे रहे हैं कि कोर्ट के फैसले का इंतजार है. इसे बखूबी समझा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा जैसी संस्थाओं का क्या हाल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: वायरल वीडियो पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मांगी माफी, एक दिन का उपवास रखकर करेंगे प्रायश्चित
विकासनगर में भी मनाया गया जश्न: विकास नगर में भी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत को संविधान की जीत बताया है. साथ ही उन्होंने आतिशबाजी करके एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है. पीसीसी सदस्य संजय जैन ने बताया कि षडयंत्र के जरिए राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किया गया था. जिससे देश की जनता में निराशा की लहर छाई थी. आज सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसे देश की न्यायपालिका और देश के संविधान में जनता का भरोसा फिर से कायम हुआ है.
हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई: सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद धर्मनगरी हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ जमकर खुशी मनाई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की जीत पर आपस में मिठाई बांटते हुए पैसे भी बरसाए. साथ ही राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इसे सच की जीत बताते हुए कहा कि यह केवल राहुल गांधी की जीत नहीं, बल्कि संविधान की जीत है.
मसूरी में जमकर हुई आतिशबाजी: मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और मिष्ठान वितरित कर जमकर आतिशबाजी की . इस दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए और एक दूसरे को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: करन माहरा और मनीष खंडूरी के वायरल वीडियो पर बवाल, दून में BJP ने फूंका दोनों नेताओं का पुतला, जताया विरोध