रुद्रपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 16 नवंबर शनिवार को उधमसिंह नगर स्थित पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से उनका काफिला पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ. इस दौरान एयरपोर्ट में संघ कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सुरक्षा की दृष्टि से पंतनगर एयरपोर्ट में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.
शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से शाम 4 बजे उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान संघ कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उन्हें नैनीताल स्थित कैंची धाम बाबा नीब करौरी महाराज की पुस्तक भेंट की. पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कुछ देर विश्राम करने के बाद भारी सुरक्षा के बीच उनका काफिला चंपावत के लिए रवाना हुआ.
पंतनगर एयरपोर्ट पर आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी का स्वागत किया, उनके सानिध्य में आने का अनुभव हमेशा प्रेरणादायक होता है।
— राजेश शुक्ला (@RsRajeshShukla) November 16, 2024
इस अवसर पर बाबा नीम करौली महाराज की पुस्तक भेंट कर मैं अत्यंत भावुक और धन्य महसूस कर रहा हूं। @BJP4UK pic.twitter.com/lj0iEkrTb9
वहीं आरएसएस से जुड़े पदाधिकारी के मुताबिक, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार रात चंपावत में विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी रविवार 17 नवंबर को पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे. मोहन भागवत पिथौरागढ़ जिले में एक स्कूल का शुभारंभ करेंगे. साथ ही प्रदेश के संघ कार्यकर्ताओं के साथ पिथौरागढ़ में बैठक भी करेंगे.
गौर है कि इससे पहले मोहन भागवत ने 3 जुलाई 2024 को ऋषिकेश स्थित वीरभद्र रोड पर बने माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में किया था. विश्राम सदन के 122 कमरों में 430 बेड पर रहने और खाने-पीने की सस्ती सुविधा एम्स मरीजों के तीमारदारों को मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया माधव सेवा विश्राम सदन का लोकार्पण, तीमारदारों को मिलेगी सहूलियत