देहरादूनः कोरोना संकटकाल में बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने क्वालिटी चौक पर जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश जताया.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले देश की जनता से वादा किया था कि महंगाई पर रोक लगाई जाएगी, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की उदासीनता के चलते महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि अब आम आदमी की पहुंच से आलू और प्याज भी दूर होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः वन विभाग के आउटलेट स्टोर में मिलेंगे पहाड़ी उत्पाद
वहीं, उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि बीजेपी के संरक्षण में कालाबाजारी का धंधा जोरों पर चल रहा है, जिस कारण सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. कांग्रेस का कहना है कि महंगाई को लेकर कांग्रेस अपना विरोध लगातार जारी रखेगी. इसके वाबजूद महंगाई पर लगाम नहीं लगाई गई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी.