देहरादून: प्रदेश में कोरोना महामारी से बिगड़े हालात को लेकर कांग्रेस ने तीरथ सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि गलत समय पर नेतृत्व परिवर्तन करने की वजह से प्रदेश में कोरोना महामारी से हालात बद से बदतर हैं. वहीं, कांग्रेस के इस आरोप पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत ही वर्तमान में मुख्यमंत्री होते तो इस परिस्थिति में वो क्या कर लेते?
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ-साथ मौत का भी आंकड़े तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार को इन परिस्थितियों का जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के चलते गलत समय पर किया गया नेतृत्व परिवर्तन आज के बुरे हालात के लिए जिम्मेदार है.
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि प्रदेश पिछले एक साल से कोविड-19 संक्रमण से त्रस्त है. अभी राज्य कोविड से उबरा भी नहीं था कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी ने वो सब किया, जो इस संवेदनशील वक्त में नहीं करना था.
ये भी पढ़ें: 8517 नए केस के साथ कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, 151 ने तोड़ा दम
गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पहले प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन किया. नए मुख्यमंत्री जो कि हालातों से बिल्कुल भी वाकिफ नहीं थे और ना ही उनके पास इस तरह का कोई अनुभव है, उन्होंने कुर्सी संभालते ही कई ऐसे फैसले लिए जो चौंकाने वाले थे और कोविड को खुला निमंत्रण दे दिया. भाजपा की गलत नीतियों की वजह से आज प्रदेश की हालत बद से बदतर होती जा रही है. अनुभवहीन नेतृत्व वाली इस भाजपा सरकार को इस वक्त विपक्ष में मौजूद अनुभवी लोगों को उपयोग में लाना चाहिए.
वहीं, कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन से कोरोना के हालातों पर कोई असर नहीं पड़ा है. अगर इस वक्त त्रिवेंद्र रावत भी मुख्यमंत्री होते तो वो इन परिस्थिति में क्या कर लेते ? हरक रावत ने कहा कि प्रदेश में केवल मुख्यमंत्री बदले हैं. बाकी की टीम पूरी वैसी की वैसी है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड-19 का प्रकोप बेहद कम था, लेकिन इस बार कोरोना ने प्रचंड रूप ले लिया है. जिस वजह से प्रदेश में हालात बिगड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.