ETV Bharat / state

चैंपियन की वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और आप हमलावर, सरकार पर साधा निशाना - आप ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर उन्हीं के मुनीम संजय अग्रवाल द्वारा आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. प्रदेश कांग्रेस और आप पार्टी मामले को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा रही है. साथ ही मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

uttarakhand
कांग्रेस और आप पार्टी हुई हमलावर
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:06 PM IST

देहरादून: बीजेपी के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उनके मुनीम संजय अग्रवाल रो-रोकर अपनी पीड़ा सुना रहे हैं. मुनीम का आरोप है कि प्रणव चैंपियन ने उनके घर में ताले लगवा दिए हैं. ऐसे में अब वह अपने परिवार को लेकर आखिर कहां जाएं? इस मामले को लेकर कांग्रेस को भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उत्तराखंड में जंगलराज चल रहा है और सूबे के सीएम और पुलिस महकमा पूरे प्रकरण पर मौन साधे हुए है.

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि प्रणव सिंह चैंपियन पर उन्हीं के मुनीम संजय अग्रवाल द्वारा आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं, जो हतप्रभ करने वाला है. उस वीडियो उनके मुनीम प्रणव चैंपियन पर संपत्ति जब्त करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सूबे का पुलिस महकमा सुस्त बैठा हुआ है. यहां तक कि मुख्यमंत्री और सरकार भी पूरे प्रकरण पर मौन बैठी हुई है.

ये भी पढ़ें: वायरल हो रहे वीडियो और आरोपों पर 'चैंपियन' की सफाई, साजिश बताया

गरिमा दसौनी का कहना है कि सत्तारूढ़ दल का यह चरित्र बन गया है कि वह अपने विधायकों और मंत्रियों के कृत्यों का हमेशा बचाव करे. इससे पहले यौन उत्पीड़न मामले में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण में भी एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही की गई. कांग्रेस ने मांग की कि मुनीम और उसके परिवार पर प्रणव द्वारा किया जा रहा अत्याचार गंभीर मामला है, ऐसे में पुलिस प्रशासन एवं सरकार को इस मामले का संज्ञान लेकर अति शीघ्र जांच शुरू करनी चाहिए.

वहीं, आम आदमी पार्टी प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रणव चैंपियन को पार्टी में रखना आखिर बीजेपी की कौन सी मजबूरी बन गई है. वे समय-समय पर प्रदेश को शर्मसार करते रहते हैं. इसके बावजूद बीजेपी उनके काले चिट्ठों पर पर्दा डालकर बैठी हुई है.

देहरादून: बीजेपी के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उनके मुनीम संजय अग्रवाल रो-रोकर अपनी पीड़ा सुना रहे हैं. मुनीम का आरोप है कि प्रणव चैंपियन ने उनके घर में ताले लगवा दिए हैं. ऐसे में अब वह अपने परिवार को लेकर आखिर कहां जाएं? इस मामले को लेकर कांग्रेस को भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उत्तराखंड में जंगलराज चल रहा है और सूबे के सीएम और पुलिस महकमा पूरे प्रकरण पर मौन साधे हुए है.

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि प्रणव सिंह चैंपियन पर उन्हीं के मुनीम संजय अग्रवाल द्वारा आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं, जो हतप्रभ करने वाला है. उस वीडियो उनके मुनीम प्रणव चैंपियन पर संपत्ति जब्त करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सूबे का पुलिस महकमा सुस्त बैठा हुआ है. यहां तक कि मुख्यमंत्री और सरकार भी पूरे प्रकरण पर मौन बैठी हुई है.

ये भी पढ़ें: वायरल हो रहे वीडियो और आरोपों पर 'चैंपियन' की सफाई, साजिश बताया

गरिमा दसौनी का कहना है कि सत्तारूढ़ दल का यह चरित्र बन गया है कि वह अपने विधायकों और मंत्रियों के कृत्यों का हमेशा बचाव करे. इससे पहले यौन उत्पीड़न मामले में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण में भी एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही की गई. कांग्रेस ने मांग की कि मुनीम और उसके परिवार पर प्रणव द्वारा किया जा रहा अत्याचार गंभीर मामला है, ऐसे में पुलिस प्रशासन एवं सरकार को इस मामले का संज्ञान लेकर अति शीघ्र जांच शुरू करनी चाहिए.

वहीं, आम आदमी पार्टी प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रणव चैंपियन को पार्टी में रखना आखिर बीजेपी की कौन सी मजबूरी बन गई है. वे समय-समय पर प्रदेश को शर्मसार करते रहते हैं. इसके बावजूद बीजेपी उनके काले चिट्ठों पर पर्दा डालकर बैठी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.