ETV Bharat / state

विकासनगर में एससी-एसटी जनजाति के लोगों की बेची जा रही जमीनें! कांग्रेस ने लगाया शोषण का आरोप - कांग्रेस ने लगाया शोषण का आरोप

SC ST Land Sale in Vikasnagar विकासनगर में भूमाफिया लगातार अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों की भूमि को बेच रहे हैं. जिससे एससी एसटी लोगों का शोषण हो रहा है और भूमाफिया फल फूल रहे हैं, ये आरोप कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने लगाए हैं. वहीं, अब 21 दिसंबर को कुमाऊं में कांग्रेस का जिला सम्मेलन होने जा रहा है.

Congress State Spokesperson Garima Dasauni
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:56 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही विकासनगर इलाके में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों की धांधली का मामला उठाया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी और शीशपाल बिष्ट का कहना है कि विकासनगर इलाके में बड़े पैमाने पर जमीनों की धांधली की जा रही है. जिस पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि गरीब और अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि को संरक्षण प्रदान करने के लिए सरकार ने कानून बनाया था. ताकि, गरीब और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की जमीनें बची रहे. सरकार ने कानून में व्यवस्था की थी कि अनुसूचित जाति के जो लोग बड़े काश्तकार हैं, उनके पास अगर तीन एकड़ से ज्यादा भूमि है तो वो राजस्व विभाग और जिलाधिकारी की परमिशन से आवश्यकता पड़ने पर अनुमति लेकर भूमि बेच सकते हैं, लेकिन इस व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए कुछ भूमाफिया लाभ उठा कर काली कमाई का धंधा कर रहे हैं.

  • *विकासनगर में भूमाफियाओं का बड़ा खेल*
    *कांग्रेस बोली, ‘जीरो टॉलरेंस सरकार फेल’
    उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भू माफियाओं के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की भूमि को ठिकाने लगाने की बड़ी साजिश का किया पर्दा फाश pic.twitter.com/U4mk9NwHHW

    — Garima Mehra Dasauni (@garimadasauni) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आरोप लगाया कि विकासनगर निवासी एक शख्स ने करीब 200 से 300 बीघा भूमि फर्जी शपथ पत्र पेश कर राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से प्लॉटिंग कर ऊंचे दामों पर बेच दी. जिस कारण शख्स के खिलाफ फर्जी शपथ पत्र मामले में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच चल रही है, लेकिन शख्स रतिराम की पैठ इतनी गहरी है कि उसकी गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन ने अभी तक नहीं की.

Uttarakhand Congress Office
उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय

वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि दलितों की जमीनों की बंदरबाट बंद होनी चाहिए. उनसे जमीन सस्ते दामों पर ली जाती है. जिसे रसूखदारों को ऊंचे दामों पर बेच दी जाती है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः कालसी ग्राम पंचायत में 2 बार मरम्मतीकरण के बाद भी नहीं सुधरी सड़क, HC ने इनसे मांगा जवाब

21 दिसंबर को कुमाऊं में कांग्रेस का जिला सम्मेलनः गढ़वाल मंडल में जिला सम्मेलन आयोजित करने के बाद अब कांग्रेस आगामी 21 दिसंबर को कुमाऊं मंडल में जिला सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच उठाने के लिए चिंतन मंथन कर रही है.

  • जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन चंपावत में वरिष्ठ कांग्रेस नेतागणों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिले प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं, 2024 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने का संकल्प लिया। pic.twitter.com/ja1afem4DR

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. अब जिला सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रही है. आने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम तय किए हैं. गढ़वाल मंडल के बाद अब कुमाऊं मंडल के जिला सम्मेलन शुरू हो गए हैं, जो 21 दिसंबर तक लगातार चलेंगे. इसके बाद कांग्रेस ने ब्लॉकों का रुख करने का निर्णय लिया है.

वहीं, ब्लॉक स्तर में भी कांग्रेस इसी तरह के सम्मेलन करेगी. ताकि, बूथ स्तर पर कोई भी कसर न छोड़ी जा सके. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल का कहना है कि सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं से ये भी चर्चा की जारी की है कि ऐसी कौन से स्थानीय मुद्दे हैं? जिनको प्रदेश स्तर पर उठाया जा सकता है. ताकि, केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को आम मतदाताओं तक पहुंचाया जा सके.

इधर, यूथ कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने संगठन को मजबूत किए जाने को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. युवा कांग्रेस 'बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान' के तहत प्रदेश भर में सभी विधानसभाओं के प्रत्येक बूथों पर पांच पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं की नियुक्ति शुरू कर दी है. यह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए कैंपेन भी करेंगे.

देहरादूनः कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के शोषण का आरोप लगाया है. साथ ही विकासनगर इलाके में अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों की धांधली का मामला उठाया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी और शीशपाल बिष्ट का कहना है कि विकासनगर इलाके में बड़े पैमाने पर जमीनों की धांधली की जा रही है. जिस पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि गरीब और अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि को संरक्षण प्रदान करने के लिए सरकार ने कानून बनाया था. ताकि, गरीब और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की जमीनें बची रहे. सरकार ने कानून में व्यवस्था की थी कि अनुसूचित जाति के जो लोग बड़े काश्तकार हैं, उनके पास अगर तीन एकड़ से ज्यादा भूमि है तो वो राजस्व विभाग और जिलाधिकारी की परमिशन से आवश्यकता पड़ने पर अनुमति लेकर भूमि बेच सकते हैं, लेकिन इस व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए कुछ भूमाफिया लाभ उठा कर काली कमाई का धंधा कर रहे हैं.

  • *विकासनगर में भूमाफियाओं का बड़ा खेल*
    *कांग्रेस बोली, ‘जीरो टॉलरेंस सरकार फेल’
    उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भू माफियाओं के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की भूमि को ठिकाने लगाने की बड़ी साजिश का किया पर्दा फाश pic.twitter.com/U4mk9NwHHW

    — Garima Mehra Dasauni (@garimadasauni) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आरोप लगाया कि विकासनगर निवासी एक शख्स ने करीब 200 से 300 बीघा भूमि फर्जी शपथ पत्र पेश कर राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से प्लॉटिंग कर ऊंचे दामों पर बेच दी. जिस कारण शख्स के खिलाफ फर्जी शपथ पत्र मामले में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच चल रही है, लेकिन शख्स रतिराम की पैठ इतनी गहरी है कि उसकी गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन ने अभी तक नहीं की.

Uttarakhand Congress Office
उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय

वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि दलितों की जमीनों की बंदरबाट बंद होनी चाहिए. उनसे जमीन सस्ते दामों पर ली जाती है. जिसे रसूखदारों को ऊंचे दामों पर बेच दी जाती है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः कालसी ग्राम पंचायत में 2 बार मरम्मतीकरण के बाद भी नहीं सुधरी सड़क, HC ने इनसे मांगा जवाब

21 दिसंबर को कुमाऊं में कांग्रेस का जिला सम्मेलनः गढ़वाल मंडल में जिला सम्मेलन आयोजित करने के बाद अब कांग्रेस आगामी 21 दिसंबर को कुमाऊं मंडल में जिला सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच उठाने के लिए चिंतन मंथन कर रही है.

  • जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन चंपावत में वरिष्ठ कांग्रेस नेतागणों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिले प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं, 2024 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने का संकल्प लिया। pic.twitter.com/ja1afem4DR

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. अब जिला सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रही है. आने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम तय किए हैं. गढ़वाल मंडल के बाद अब कुमाऊं मंडल के जिला सम्मेलन शुरू हो गए हैं, जो 21 दिसंबर तक लगातार चलेंगे. इसके बाद कांग्रेस ने ब्लॉकों का रुख करने का निर्णय लिया है.

वहीं, ब्लॉक स्तर में भी कांग्रेस इसी तरह के सम्मेलन करेगी. ताकि, बूथ स्तर पर कोई भी कसर न छोड़ी जा सके. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल का कहना है कि सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं से ये भी चर्चा की जारी की है कि ऐसी कौन से स्थानीय मुद्दे हैं? जिनको प्रदेश स्तर पर उठाया जा सकता है. ताकि, केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को आम मतदाताओं तक पहुंचाया जा सके.

इधर, यूथ कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने संगठन को मजबूत किए जाने को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. युवा कांग्रेस 'बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान' के तहत प्रदेश भर में सभी विधानसभाओं के प्रत्येक बूथों पर पांच पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं की नियुक्ति शुरू कर दी है. यह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए कैंपेन भी करेंगे.

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.