देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासियों के कारण बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर राजनीति गरमायी हुई है. कांग्रेस ने मौजूदा हालातों के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, भाजपा ने भी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 88 हो गयी है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों से आ रहे उत्तराखंड प्रवासियों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर कांग्रेस पार्टी त्रिवेंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.
पढ़ें: LOCKDOWN: बजरंग दल की अनोखी पहल, उठाया बंदरों की देखभाल का जिम्मा
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर केंद्र सरकार लॉकडाउन से पहले ही लोगों को घर जाने का समय देती तो आज ये नहीं देखने पड़ते. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिये बीजेपी सरकार जिम्मेदार है.
वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा नेता देवेंद्र भसीन ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस पार्टी राजनीति करने का काम कर रही है. कांग्रेस की तरफ से रेल का किराया देने को लेकर भी राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है.
आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक के दौरान भी कई मंत्रियों ने प्रवासी लोगों को प्रदेश में वापस लाने को लेकर खतरे का अंदेशा जताया था. प्रदेश में आये दिन उत्तराखंड प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है. जिसके लिये कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.