देहरादून: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी हैं. जिसको रोकने के प्रयास लगातार जारी है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमद पटेल से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना महामारी को लेकर वर्तमान परिस्थितियों पर जानकारी साझा की.
प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए लॉकडाउन के चलते लोगों को आ रही परेशानियों की जानकारी ली. प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तराखंड में कांग्रेस जनों द्वारा जरूरतमंदों की सहायता किए जाने को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने केसी वेणुगोपाल को बताया कि लॉकडाउन के बाद सभी लोग अपने प्रदेशों में आना चाहते थे.
इसलिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने 22 अप्रैल को देवभूमि सेवा एप की लॉन्चिंग की. इस ऐप के माध्यम से करीब तीस हजार लोगों ने प्रदेश कांग्रेस से संपर्क किया. जिसकी सूची कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को सौंप दी थी.
पढ़ें- हल्द्वानी: पुलिसकर्मियों ने खून देकर बचाई रमेश की जान
वहीं, कांग्रेस आलाकमान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशों के सभी कांग्रेस अध्यक्षों से राज्यों में कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की. इस दौरान प्रीतम सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोविड-19 कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव सातव से प्रदेश में कोरोना को लेकर जानकारियों पर चर्चा की.