देहरादून: कोरोना महामारी के बीच भारतीय जनता पार्टी का वर्चुअल रैली के माध्यम से जनसंवाद का सिलसिला जारी है. भाजपा वर्चुअल कार्यक्रम को इस लॉकडाउन में नये कार्यों से जोड़ने और आने वाले समय में एक बेहतर प्लेटफार्म की बात कह रही है तो वहीं, दूसरी ओर विपक्ष, सत्ता पक्ष के वर्चुअल कार्यक्रमों पर कई सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि वर्चुअल से बाहर निकलकर धरातल पर काम किया जाना चाहिए.
पढ़ें: सैकड़ों मुकदमों के बाद भी कांग्रेस बखूबी निभाएगी विपक्ष की भूमिका: प्रीतम सिंह
उधर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि वर्चुअल बहुत हो गया है. अब रियल दुनिया में जाना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल राशन दिया था जो अभी तक नहीं पहुंचा है. हालांकि केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों को राशन देने की बात कही थी जो अभी कुछ ही लोगों को पहुंचा है. ऐसे में अगर वर्चुअल दुनिया में रहेंगे तो सब कुछ वर्चुअल ही रह जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस नेताओं को जो सलाह दी है उसके अनुसार सिर्फ वर्चुअल कार्यक्रम ही नहीं बल्कि रियल कार्यक्रम भी करेंगे.