देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ ने अधिकारियों को कोविड की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही कुंभ स्नानों को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में वैक्सीनेशन और आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में जिन स्थानों पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन स्थानों पर कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. इसके अलावा कोरोना टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए. वहीं, जिन राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा हैं, वहां से आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया जाए. उसके बाद ही उन्हें प्रदेश में एंट्री दी जाए. इसके लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव, हायर सेंटर किया गया रेफर
इसके अलावा मुख्यमंत्री तीरथ ने एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश में खराब व्यवस्थाओं की शिकायत को गंभीरता लिया. मुख्यमंत्री ने एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए हैं. यदि कोई अधिकारी अपने काम में लापरवाही बरता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. हरिद्वार कुंभ और आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये. कुंभ स्नान में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए.