मसूरी: मालरोड की विद्युत लाइन को भूमिगत किये जाने के श्रेय को लेकर भाजपा और नगर पालिका एक दूसरे के आमने-सामने आ गई हैं. मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा विद्युत लाइनों को भूमिगत कराए जाने को लेकर 1.67 करोड़ रुपए पालिका द्वारा लगाए जाने के दावे का भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी यूपीसीएल के एसडीओ पंकज शर्मा को विद्युत लाइनों को भूमिगत किए जाने की पूरी पत्रावली तलब की गई है. पत्रावली में साफ है कि 2.36 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए हैं.
बीजेपी ये कहती है
नगर पालिका द्वारा 1.67 करोड़ रुपए मसूरी माल रोड की स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए दिये गये थे. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट का पैसा भी राज्य सरकार के द्वारा आता है. नगर पालिका मसूरी की स्ट्रीट लाइटों का बिल देने का मात्र माध्यम है. मोहन पेटवाल ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता झूठ की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन जनता के सामने सब कुछ साफ है कि धरातल पर क्या काम किए जा रहे हैं?
पढ़ें: मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, भीड़ इकट्ठा कर उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
नगर पालिका पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि नगरपालिका कर्मचारियों के स्टाफ क्वार्टर्स के हाल बद से बदतर हो गए हैं. बेकरी हिल में स्वच्छता कर्मचारियों के कमरों की मरम्मत के नाम पर बड़ा घोटाला किया जा रहा है. कार्य की घटिया गुणवत्ता का कर्मचारी विरोध कर रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और जन-प्रतिनिधि इस दिशा में कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है. पालिका अध्यक्ष के कुछ समर्थक नगर पालिका के द्वारा दिये गए 1 करोड़ रुपये से विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा मसूरी के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. मसूरी में कई योजनाओं के तहत काम चल रहा है.
पढ़ें: मसूरी में विधिक माप विज्ञान विभाग ने ओवर रेटिंग पर की कार्रवाई
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनके द्वारा मसूरी की विद्युत लाइनों को भूमिगत कराने की योजना राज्य सरकार से लाई गई थी. इसके तहत मसूरी में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में कौन क्या बोल रहा है उससे उनको कोई लेना-देना नहीं है.
एसडीओ मसूरी पंकज थलियाल ने कहा कि मसूरी में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य राज्य सरकार की 2.36 करोड़ रुपये से किया जा रहा है. ऐसे में पालिका प्रशासन ने विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिये कोई पैसा नहीं दिया है. पालिका द्वारा 1.67 करोड़ रुपये स्ट्रीट लाइट का बिल दिया गया है, जिसमें मार्च 2020 में 1 करोड़ रुपये दिये गए और उसके बाद 67 लाख रुपये दिये गए हैं.