मसूरी: शहर में रविवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ओलावृष्टि होने से शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, मसूरी में सुबह के समय हल्की धूप निकली थी.
दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और बारिश होने लगी बारिश के दौरान ओले भी गिरे. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बारिश और ओला वृष्टि से वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना बरपा रहा कहर, अब प्लाज्मा बैंक बनाएगी उत्तराखंड पुलिस
उधर, बारिश और ओलावृष्टि से लक्ष्मणपुरी, लंढौर बाजार, मलिंगार और बाईपास सहित विभिन्न क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.