देहरादून: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह बहुत जरूरी है. साथ ही हमें अपने परिचितों से भी इसमें सहयोग के लिए आग्रह करने की जरुरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. प्रधानमंत्री के सभी दिशा-निर्देशों का हम सभी पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में आफत बनी बर्फबारी, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस हमारे लिए एक नई चुनौती लेकर आया है. इस चुनौती से निपटने लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. हमारी स्वास्थ्य सेवाएं इससे लड़ने में पूरी तरह से सक्षम हैं. आज हमें इससे घबराने की नहीं बल्कि थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने आम जनता से सहयोग और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है.