ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षार्थियों को सीएम त्रिवेंद्र ने दी शुभकामनाएं, बोले धैर्य से दें परीक्षा - देहरादून समाचार

प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

cm trivendra
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 2:08 PM IST

देहरादून : प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में जहां परीक्षार्थी बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. उत्तराखंड शिक्षा विभाग परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सर्तक है. विभाग पहले ही तैयारियां कर चुका है.

बोर्ड परीक्षार्थियों को सीएम त्रिवेंद्र की शुभकामनाएं.

परीक्षार्थी भी बेहतर परिणामों के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर अपनी पूरी मेहनत से तैयारी करें और बेहद शालीनता और धैर्य के साथ परीक्षा दें. सीएम ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा. इसके लिए वे उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, शिक्षा निदेशालय ने पूरी की तैयारियां

बता दें कि राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 2,71,690 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसमें इंटरमीडिएट के 1,50,394 एवं हाईस्कूल के 1,21,296 छात्र हिस्सा लेंगे. इस बार कुल 1,324 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 225 संवेदनशील केंद्र और 27 अति संवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य करेगा और इस बार परीक्षाफल मई के अंतिम सप्ताह तक घोषित किया जाएगा.

देहरादून : प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में जहां परीक्षार्थी बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. उत्तराखंड शिक्षा विभाग परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सर्तक है. विभाग पहले ही तैयारियां कर चुका है.

बोर्ड परीक्षार्थियों को सीएम त्रिवेंद्र की शुभकामनाएं.

परीक्षार्थी भी बेहतर परिणामों के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर अपनी पूरी मेहनत से तैयारी करें और बेहद शालीनता और धैर्य के साथ परीक्षा दें. सीएम ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा. इसके लिए वे उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, शिक्षा निदेशालय ने पूरी की तैयारियां

बता दें कि राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 2,71,690 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसमें इंटरमीडिएट के 1,50,394 एवं हाईस्कूल के 1,21,296 छात्र हिस्सा लेंगे. इस बार कुल 1,324 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 225 संवेदनशील केंद्र और 27 अति संवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य करेगा और इस बार परीक्षाफल मई के अंतिम सप्ताह तक घोषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.